scriptपदयात्रा में नाचते-गाते चले श्रद्धालु | Pilgrims dancing in padyatra | Patrika News
सवाई माधोपुर

पदयात्रा में नाचते-गाते चले श्रद्धालु

गंगापुरसिटी . श्यारौली गांव के भैरवधाम पर शुक्रवार को बड़ी छठ के मौके पर लक्खी मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान भैरवधाम मन्दिर परिसर में विशेष सजावट कर छप्पन भोग एवं फूल बंगला की झांकी सजाई गई। रात्रि में भजन संध्या एवं भंडारे का भी आयोजन हुआ।

सवाई माधोपुरMay 11, 2019 / 08:29 pm

Rajeev

gangapurcity news

पदयात्रा में नाचते-गाते चले श्रद्धालु

गंगापुरसिटी . श्यारौली गांव के भैरवधाम पर शुक्रवार को बड़ी छठ के मौके पर लक्खी मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान भैरवधाम मन्दिर परिसर में विशेष सजावट कर छप्पन भोग एवं फूल बंगला की झांकी सजाई गई। रात्रि में भजन संध्या एवं भंडारे का भी आयोजन हुआ।

छठ पर लगे मेले में गंगापुरसिटी के अलावा भरतपुर, हिण्डौन, करौली, सपोटरा, कुडग़ांव, महुइब्राहिमपुर, जहांगीरपुर, खण्डीप, श्रीमहावीरजी, बयाना, उच्चैन, राजगढ़ अलवर एवं कैमरी सहित अन्य स्थानों से पदयात्रा भैरवधाम पहुंचीं। आयोजकों ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं ने श्यारौली भैरव धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन कर मनौतियां मांगी।
रात्रि को बाबा का आकर्षक दरबार सजाया गया। मध्य रात्रि को बाबा की सवारी के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। श्री भैरवधाम पदयात्रा मण्डल के सदस्य रामचरण कटारिया ने बताया कि श्री भैरवधाम पदयात्रा मण्डल गंगापुरसिटी की ओर से पदयात्रा शुक्रवार दोपहर को पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री सीतारामजी मंदिर से रवाना हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली। यात्रा के बिनेगा पहुंचने पर प्रसादी का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद यात्रा भैरवधाम श्यारौली पहुंची। यात्रा में श्रद्धालु भजनों पर नाचते-गाते हुए चले।

Home / Sawai Madhopur / पदयात्रा में नाचते-गाते चले श्रद्धालु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो