scriptनिजीकरण के आदेशों की जलाई होली | Railwyas empolyees protest | Patrika News
सवाई माधोपुर

निजीकरण के आदेशों की जलाई होली

रेलकर्मियों ने परिवार के साथ किया विरोध

सवाई माधोपुरOct 24, 2019 / 01:34 am

Arun verma

निजीकरण के आदेशों की जलाई होली

गंगापुरसिटी . निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करते कार्मिक।

गंगापुरसिटी. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फैडरेशन एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर बुधवार को रेल कर्मचारियों ने रेलवे में निगमीकरण व निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। प्रदर्शन में कर्मचारियों के साथ महिला, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शहर के आमजन भी शामिल हुए। कर्मचारियों ने निजीकरण के आदेशों की होली जलाते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
इस दौरान लोको शाखा अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, यूनियन नेता चंद्रशेखर शर्मा, गजानंद शर्मा, मजदूर नेता कामरेड हरीप्रसाद मीना एवं यूनियन नेता राजेश चाहर आदि ने हम रेलवे का निजीकरण किसी हालत में बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। इन आदेशों को रद्द नहीं किया गया तो यह आंदोलन पटरी पर भी आएगा। इस मौके पर शरीफ मोहम्मद, रोडनी फे्रंकलीन, प्रेम राज मीणा व नरेंद्र जैन आदि मौजूद रहे।
आठवें दिन भी जारी रहा विरोध
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ का विरोध-प्रदर्शन बुधवार का आठवें दिन भी जारी रहा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिग्नल कार्यालय में गेट मीटिंग हुई। उपमंडल सचिव डी.के. शर्मा ने कहा कि आंदोलन का बिगुल बज चुका है। अब रेल का चक्काजाम करने की तैयारी है। केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीसी मीणा ने कहा कि हम प्रतिदिन प्रत्येक शाखा व डिपो में जाकर रेल कर्मचारियों को निजीकरण के आगामी परिणामों से अवगत कराकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इस मौके पर मुंशीराम मीणा, राम चरण, दीवान सिंह, धर्म सिंह, सतीश कुमार, चेतराम मीणा, मदन, राकेश गुर्जर एवं मनोज मीणा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो