scriptसावन ने गाया मेघ मल्हार | Sawan Kya Mega Mal Malhar | Patrika News
सवाई माधोपुर

सावन ने गाया मेघ मल्हार

सावन ने गाया मेघ मल्हार

सवाई माधोपुरJul 26, 2019 / 01:48 pm

rakesh verma

Sawan Kya Mega Mal Malhar

Sawan Kya Mega Mal Malhar

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण गर्मी व उमस से जूझ रहे लोगों पर बुधवार देर रात से बादल मेहरबान हुए। बादलों की इस मेहरबानी का दौर गुरुवार शाम तक जारी रहा। शाम तक जिला मुख्यालय व आस-पास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो जिला मुख्यालय पर करीब 52 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश का दौर आगे भी जारी रहने के आसार है। वहीं बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मानटाउन क्षेत्र में 7 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार पांचोलास क्षेत्र में 37 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। तेज बारिश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों के गड्ढे पानी में डूबने से लोगों को परेशानी हुई।

कहां कितनी बारिश
मानटाउन 52 एमएम
खण्डार 10 एमएम
पांचोलास 87 एमएम
मानसरोवर 38 एमएम
ढील 70 एमएम
बौंली 52 एमएम
भाड़ौती 17 एमएम
बामनवास 4 एमएम
वजीरपुर 5 एमएम
देवपुरा 64 एमएम
चौथ का बरवाड़ा 40 एमएम
मलारना डूंगर 15 एमएम
सवाईमाधोपुर तहसील 38 एमएम

Home / Sawai Madhopur / सावन ने गाया मेघ मल्हार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो