scriptदुनिया का सबसे बाहुबली रॉकेट लॉन्च, अंतरिक्ष में ले गया अपने साथ ये खास चीज | Falcon worlds most Heavy and powerful rocket launched | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

दुनिया का सबसे बाहुबली रॉकेट लॉन्च, अंतरिक्ष में ले गया अपने साथ ये खास चीज

इसे दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट बताया जा रहा है।

नई दिल्लीFeb 07, 2018 / 11:09 am

Priya Singh

Florida,SpaceX Falcon 9 rocket,SpaceX,Apollo,rocket,powerful,nasa created powerful rocket,Rocket Launcher,rocket launched,heavy duty,
नई दिल्ली। इतिहास में एक और नई उपलब्धि जुड़ गई है, एक ऐसा सफर शुरू हुआ है जिसकी मंजिल सीधा मंगल ग्रह है और मकसद है इंसान को वहां पहुंचाना। ‘फ़ॉल्कन हेवी’ नाम के इस विशाल रॉकेट ने केप केनावेराल स्थित अमरीकी अंतरिक्ष संस्था नासा के जॉन एफ कैनैडी स्पेस सेंटर से मंगलवार को स्थानीय समयानुसार बजे उड़ान भरी। अमेरिका ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट लॉन्च कर विज्ञान में एक नया अध्याय लिख दिया है। इस रॉकेट को प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने तैयार किया है। अमेरिका ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट लॉन्च कर दिया है।
Florida,SpaceX Falcon 9 rocket,SpaceX,Apollo,rocket,powerful,nasa created powerful rocket,Rocket Launcher,rocket launched,heavy duty,
जानकारी के मुताबिक इसे भारतीय समय के अनुसार रात 12 बजे लॉन्च किया जाना था, लेकिन आखिरी वक्त में इसकी लॉन्चिंग कुछ आगे बढ़ा दी गई और इसे 2:25 बजे लॉन्च किया जा सका। परीक्षण सफल होने पर इसी रॉकेट की मदद से इंसानों को चंद्रमा और मंगल ग्रह तक पर भेजा जा सकेगा। इसकी स्पीड बहुत ज्यादा बताई जा रही है। परीक्षण के दौरान इसमें फ्यूचर का स्पेस सूट पहनाकर एक पुतला रखा गया। साथ ही कंपनी के मालिक एलन मस्क की चेरी रेड कलर की टेस्ला कार को भी लोड किया गया है।
Florida,SpaceX Falcon 9 rocket,SpaceX,Apollo,rocket,powerful,nasa created powerful rocket,Rocket Launcher,rocket launched,heavy duty,
आपको बता दें अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपनी वेबसाइट पर इस रॉकेट के निर्माण का वीडियो साझा किया है। इस रॉकेट में पहली स्टेज में 3 फॉल्कन 9 और बीच में 27 मर्लिन 1D इंजन लगाए गए हैं। इसकी लंबाई करीब 70 मीटर (230 फीट) है। यह विशालकाय रॉकेट 63.8 टन का है। इसी वजह से इसमें करीब दो स्पेस शटल लगाए जाते हैं। केप केनावेराल में इस मौके का गवाह बनने के लिए बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा थे। यह भी कहा जा रहा है कि इस रॉकेट को किसी 23 मंजिला इमारत के बराबर माना जा सकता है। आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि टेस्ला और स्पेसएक्स ये दोनों ही अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनियां हैं।
Florida,SpaceX Falcon 9 rocket,SpaceX,Apollo,rocket,powerful,nasa created powerful rocket,Rocket Launcher,rocket launched,heavy duty,

Home / Science & Technology / दुनिया का सबसे बाहुबली रॉकेट लॉन्च, अंतरिक्ष में ले गया अपने साथ ये खास चीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो