scriptबिजली तारों में फाल्ट से ट्राली में भरा गेहूं जलकर खाक | Burning wheat in electricity cables | Patrika News
सीहोर

बिजली तारों में फाल्ट से ट्राली में भरा गेहूं जलकर खाक

देरी से पहुंची दमकल, ग्रामीणों नेे खुद पौने घंटे मशक्कत कर बुझाई आग

सीहोरApr 03, 2020 / 12:33 pm

Kuldeep Saraswat

बिजली तारों में फाल्ट से ट्राली में भरा गेहूं जलकर खाक

बिजली तारों में फाल्ट से ट्राली में भरा गेहूं जलकर खाक

सीहोर. क्षेत्र के कुंडिया नाथू गांव में बिजली तारों में हुए फाल्ट से एक किसान की ट्राली में रखी गेहूं फसल जलकर खाक हो गई। इस आग को बड़ी मशक्कत कर बुझाया गया, तब कहीं जाकर दूसरे लोगों ने राहत की सांस ली। कुंडिया नाथू निवासी किसान जयसिंह ठाकुर पिता सरदारसिंह गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्राली में गेहूं फसल भरकर उसे गांव स्थित खलिहान में थ्रेसिंग करने ला रहा था। इसी दौरान रास्ते में झूलते बिजली तारों में फाल्ट से गिरी चिंगारी के कारण ट्राली में भरी फसल ने आग पकड़ ली। इस आग ने थोड़ी ही देर में भयंकर रूप लेकर पूरी फसल को गिरफ्त में ले लिया।

आग को देखकर आसपास के लोग तेजी से बुझाने दौड़े और दमकल को सूचना दी गई। मेहतवाड़ा सेल कंपनी की पहुंची दमकल की मदद से इस आग को बुझाया गया, तब तक फसल जल गई थी। किसान ने बताया कि आगजनी की घटना में काफी नुकसान हुआ है। किसान जयसिंह ने बताया कि ट्राली में आग लगते ही ट्रैक्टर को अलग कर लिया था, जिससे वह जलते हुए बच गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई जगह बिजली तार झूल रहे हैं, जिनकी कई बार बिजली कंपनी को भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन सुनवाई नहीं हुई है। बता दे कि बुधवार को आष्टा के मुगली और आनंदीपुरा गांव के दो किसानों की फसल जल गई थी।

Home / Sehore / बिजली तारों में फाल्ट से ट्राली में भरा गेहूं जलकर खाक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो