scriptIllegal sand business : जिले में अवैध रेत का कारोबार, पुलिस को फर्जी रायल्टी दिखाकर ले जाते थे रेत से भरे डंपर | Illegal sand business in the district | Patrika News
सीहोर

Illegal sand business : जिले में अवैध रेत का कारोबार, पुलिस को फर्जी रायल्टी दिखाकर ले जाते थे रेत से भरे डंपर

जांच में हुआ खुलासा: कार्रवाई में जिस जगह की रायल्टी दिखाते थे वहां अमले को नहीं मिले कोई संकेत

सीहोरJul 17, 2019 / 04:59 pm

Amit Mishra

news

Illegal sand business : जिले में अवैध रेत का कारोबार, पुलिस को फर्जी रायल्टी दिखाकर ले जाते थे रेत से भरे डंपर

सीहोर/नसरुल्लागंज. नर्मदा नदी से अवैध रेत Illegal sand और उसके परिवहन पर रोक नहीं लग रही है। माफिया धड़ल्ले से फर्जी रायल्टी से इस काम को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार को खनिज, राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है। देवास जिले के जिस गांव से माफिया रेत sand mafia भरने के बाद उसकी रायल्टी दिखाकर डंपरों dumper से ले जाते थे, वहां जांच की तो कोई संकेत ही नहीं मिला है। दूसरी तरफ अमले ने कार्रवाई action करते हुए खेत और सड़क road में लगे रेत के ढेर को जेसीबी से नष्ट किया है।

 

नसरुल्लागंज के छीपानेर और आसपास गांव के नर्मदा घाट से रेत भरने के बाद माफिया उसको दूसरी जगह परिवहन करते है। गोपालपुर में इन डंपरों की चैकिंग होती तो माफिया छिपानेर के समीप ही लगे देवास जिले के गांव पिपलनरिया की रायल्टी बताते थे।

sehore

15 पुलिस जवानों के साथ पिपलनेरिया पहुंचे
मंगलवार को वास्तविकता जानने खनिज विभाग के एमए खान, माइनिंग इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा, एसडीएम ब्रजेश सक्सेना, तहसीलदार पीसी पांडे, नायब तहसीलदार एसआर देशमुश और गोपालपुर टीआई ऊषा मरावी 15 पुलिस जवानों के साथ पिपलनेरिया पहुंचे। खनिज अधिकारी एमए खान ने बताया कि पिपलनेरिया में जिस जगह से संकल्प स्टील प्राइवेट लिमिटेड रायल्टी जारी करता था, वहां सिर्फ 8 डंपर के करीब पुराना रेत का स्टाक मिला।

 

साथ ही जांच में रेत परिवहन और स्टाक के कोई निशान नहीं मिले। उसके बावजूद यहां की रायल्टी से 20 से 25 डंपर रेत के रोजाना निकल रही थे। खनिज अधिकारी ने बताया कि इससे जाहिर होता है कि फर्जी रायल्टी के आधार पर यह काम हो रहा था। खनिज अधिकारी ने मौके से ही कलेक्टर अजय गुप्ता से इस मामले को लेेकर बात की। कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को इसका सत्यापन कर कार्रवाई करने देवास कलेक्टर को प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं।

रेत के डंपर किए जब्त
इधर पुलिस ने लाड़कुई चौकी के लाचोर टीकामोड़ के पास से दो और लाचोर बावड़ीखेड़ा के पास से एक अवैध रेत का डंपर
पकड़ा है। बताया जा रहा है कि सात रेत के डंपर थे, जिसमें पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही चार डंपर चालक रेत खाली कर फरार हो गए।

रेत स्टाक को किया नष्ट
खनिज विभाग को छीपानेर और कोलारी के ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि सड़क किनारे ही कुछ लोगों ने रेत का स्टाक कर लिया है। जिससे आवाजाही में परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए अमला छीपानेर पहुंचा तो इसकी हकीकत सामने आ गई। छीपानेर से नर्मदा सड़क और खेतों में माफियाओं ने रेत का स्टाक कर रखा था। इसी तरह की स्थिति कोलारी में थी। अमले ने 8 जेसीबी की मदद से रेत स्टाक को नष्ट किया है।

 

कार्रवाई की है
पिपलनेरिया में जांच की तो वहां पर रेत स्टाक और परिवहन के कोई संकेत नहीं मिले हैं। इससे फर्जी रायल्टी जारी होना प्रातीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है। छीपानेर और कोलारी में रेत के अवैध स्टाक को नष्ट किया है।
एमए खान, जिला खनिज अधिकारी सीहोर

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो