scriptएक-दूजे के साथी बनने दिव्यांगों ने कराए पंजीयन | Divine Registration made by becoming a Companion Partner | Patrika News
सिवनी

एक-दूजे के साथी बनने दिव्यांगों ने कराए पंजीयन

125 दिव्यांगों ने कराया पंजीयन, परिचय सम्मेलन में पहुंचे दिव्यांग युवक-युवतियां

सिवनीFeb 04, 2018 / 11:40 am

santosh dubey

Divyang, marriage, youth-women, collector, community, zodiac

सिवनी. समाजिक बुराइयों एवं परिवार की अनदेखी के कारण बहुत से दिव्यांगजन विवाह जैसे महत्वपूर्ण संस्कार से वंचित हैं। ऐसे दिव्यांजनों को भी अच्छे जीवन साथी मिल सके इसके लिए शुक्रवार को कलेक्टर गोपालचंद्र डाड के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण के सौजन्य से मिशन स्कूल मैदान में दिव्यांग युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।
दिव्यांग युवक-युवतियों के आगामी तिथि 2० फरवरी 2०18 में सामुहिक विवाह कराने के लिए जिला स्तरीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। परिचय सम्मेलन में दिव्यांग युवक-युवति, उनके माता-पिता एवं रिश्तेदार भारी संख्या में उपस्थित हुए। उनके द्वारा दिव्यांग वर-वधु के संबंध में आपसी परामर्श किया गया। जिनमें कुल 125 दिव्यांगजनों अपना पंजीयन करवाया। जिनमें 88 जोड़ों ने आपसी परिचय कर शासन द्वारा आगामी तिथि में विवाह कराने के लिए अपना पंजीयन करवाया। जिला स्तरीय सम्मेलन में 88 जोड़े दिव्यांगजनों के एवं ०4 जोड़े सशक्तजनों के बनें। जिला स्तरीय सम्मेलन में जिला बालाघाट के चार जोड़े, जिला जबलपुर तीन, जिला छिन्दवाडा पांच, मण्डला -सात एवं जिला नरसिंहपुर-एक जोडा बना।
कलेक्टर डांड ने इस मौके पर कहा कि जिला स्तरीय दिव्यांग युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन में आए समस्त दिव्यांगजनों को अपने जीवन साथी की तलाश पूरी कर आगामी तिथि 2० फरवरी को सामुहिक विवाह कराने के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बीरेश सिंह बघेल उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सिवनी ने अपने प्रतिवेदन वाचन में अवगत कराया गया कि दिव्यांग जोड़ो में दोनों दिव्यांग होने पर एक लाख एवं जोड़े में एक दिव्यांग होने पर दो लाख रुपए का लाभ प्रदान किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत 20 हजार रुपए का चैक एवं पांच हजार रुपए की विवाह सामग्री से लाभान्वित किया जाएगा।
इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत सिवनी मीना बिसेन, अध्यक्ष जनपद पंचायत सिवनी प्रतीक्षा राजपूत, सदस्य जिला पंचायत सिवनी संगीता बरकडे, उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद सिवनी परसुराम साहू, शेरसिंह उइके आदि मौजूद थे।

Home / Seoni / एक-दूजे के साथी बनने दिव्यांगों ने कराए पंजीयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो