scriptदस्तक अभियान 10 जून से 20 जुलाई तक | Duck campaign from 10th to 20th July | Patrika News
सिवनी

दस्तक अभियान 10 जून से 20 जुलाई तक

दस्तक अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण

सिवनीMay 28, 2019 / 12:47 pm

santosh dubey

Knock-out campaign, district vaccination, training, hospital, patient

दस्तक अभियान 10 जून से 20 जुलाई तक

सिवनी. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एचपी पटेरिया ने बताया कि दस्तक अभियान 10 जून से 20 जुलाई तक आयोजित किया गया है। जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी मेशराम द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में विकासखण्ड सिवनी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज) के स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर उपस्थित थे। प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञों द्वारा पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में गंभीर कुपोषण, एनीमिया, निमोनिया, दस्त रोग की पहचान एवं नियंत्रण के लिए उपचार की जानकारी देते हुए आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुए बच्चों की जानकारी लेना। तथा शिशु एवं बच्चों में आहार पूर्ति संबंधित समझाइस देना एवं स्तनपान संबंधी भ्रांतियों को दूर कर सामुदायिक जागरुकता लाना, साथ ही एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों का फालोअप एवं जन्मजात विकृति की पहचान कर उनका उपचार सुनिश्चित कराने के साथ शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों में विटामिन-ए का अनुपूरण किया जाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
अभियान के दौरान बीमार बच्चों का उपचार एवं प्रबंधन तथा जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों में विगत छह माह में हुई मृत्यु की ट्रेकिंग कर शिशु मृत्यु के कारणों की पहचान कर उस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।
प्रशिक्षण में एसएनसीयू प्रभारी डॉ. लोकेश चौहान, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी एसके भोयर, जिला पब्लिक हेल्थ नर्सिंग अधिकारी के. कुमरे, जीएनटी प्राचार्या एमएन जोसफ, एम एण्ड ईओ उमेश बिसेन, पोषण प्रशिक्षक दीप्ती, बीसीसीएम आमप्रकाश लोवंशी, वैक्सीन स्टोर प्रभारी कमल तंतुवाय एवं प्रशिक्षणार्थी आदि उपस्थित थे।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो