scriptवन्यप्राणी एवं प्रकृति संरक्षण की ट्रेनिंग ले रहे रिटायर्ड टीचर | Retired teacher taking training in wildlife and nature conservation | Patrika News
सिवनी

वन्यप्राणी एवं प्रकृति संरक्षण की ट्रेनिंग ले रहे रिटायर्ड टीचर

आने वाले दिनों में लगेगा नेचर केम्प, स्कूली विद्यार्थी, आमजन होंगे शामिल

सिवनीOct 31, 2019 / 01:00 pm

sunil vanderwar

वन्यप्राणी एवं प्रकृति संरक्षण की ट्रेनिंग ले रहे रिटायर्ड टीचर

वन्यप्राणी एवं प्रकृति संरक्षण की ट्रेनिंग ले रहे रिटायर्ड टीचर

सिवनी. पेंच टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणी एवं प्रकृति संरक्षण को जनमानस में बढ़ावा देने के लिए नेचर कैम्प की पेंच टाइगर रिजर्व में शुरूआत की जा रही है। ये कैम्प जहां एक ओर स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रकृति के करीब जाने का एक अवसर प्रदान करेंगे वहीं दूसरी ओर इच्छुक अन्य व्यक्तियों को भी प्रकृति विशेषज्ञों के साथ प्रकृति को समझने में सहायक सिद्ध होंगे। प्रकृति को करीब से देखना एवं उसकी अनुभूति प्राप्त करना ही नेचर कैम्प का उद्देश्य है।
नेचर कैम्प में छात्र-छात्राओं को प्रकृति को समझाने के लिए बुधवार को पेंच टाईगर रिजर्व के अंतर्गत कर्माझिरी में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया। जिसमें 06 मास्टर ट्रेनर्स को टीएटीआर (तड़ोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व) कन्वरसेशन फाउंडेशन एनजीओ के प्रशिक्षक अनिरूद्ध चाओजी एवं सायली सांवत द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन 06 मास्टर ट्रेनर्स में 5 रिटायर्ड शिक्षक दुगाशंकर श्रीवास्तव, पीएस देशमुख, एसएल विश्वकर्मा, मीरा नामदेव, जयसिंह सनोडिया है तथा धीरज नेचुरीलिस्ट वाईल्डरनेस जमतरा शामिल है। इस कार्यक्रम का आरंभ एमबी. सिरसैया उप संचालक पेंच टाइगर रिजर्व के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बीपी तिवारी सहायक वन संरक्षक सिवनी क्षेत्र, आरएस राजपूत परिक्षेत्राधिकारी कर्माझिरी, सुधीर शर्मा एवं विभागीय अमला तथा कर्माझिरी परिक्षेत्र का स्टॉफ उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो