scriptफिर बेटे और भाई के साथ जलेगा रावण…. | Then the son and brother of Ravana burn .... | Patrika News
सिवनी

फिर बेटे और भाई के साथ जलेगा रावण….

असत्य, अन्याय, अत्याचार के प्रतीक दशानन रावण के अंत और सत्य, मर्यादा के आदर्श पुरुष भगवान राम की विजय का पर्व दशहरा 22 अक्टूबर को जिले में मनाया जाना है।

सिवनीOct 18, 2015 / 04:46 pm

छिंदवाड़ा ऑनलाइन

patrika

patrika

सिवनी. जिले का दशहरा प्रदेश में गरिमा और भव्यता के लिए जाना जाता है। इस वर्ष भी दशहरा को भव्य और रंगारंग बनाने के लिए तैयारियां जारी हैं। इसी के चलते दशहरा मैदान में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशाल पुतले बनाए जा रहे हैं।
असत्य, अन्याय, अत्याचार के प्रतीक दशानन रावण के अंत और सत्य, मर्यादा के आदर्श पुरुष भगवान राम की विजय का पर्व दशहरा 22 अक्टूबर को जिले में मनाया जाना है। दशहरा का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के बस स्टैण्ड स्थित दशहरा मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को भव्यता देने श्रीराम दल समिति द्वारा आकर्षक आतिशबाजी के साथ श्रीराम की महाआरती और दर्शकों के बैठने व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो