scriptप्रारंभ हुआ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, स्वाति ने लगवाया को-वैक्सीन का पहला डोज | Vaccination of pregnant women started, Swati got the first dose of co- | Patrika News
सिवनी

प्रारंभ हुआ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, स्वाति ने लगवाया को-वैक्सीन का पहला डोज

कोरोना से बचने लगवाए टीका

सिवनीJul 24, 2021 / 09:16 am

akhilesh thakur

प्रारंभ हुआ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, स्वाति ने लगवाया को-वैक्सीन का पहला डोज

प्रारंभ हुआ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, स्वाति ने लगवाया को-वैक्सीन का पहला डोज

सिवनी. जिले की गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 टीकाकरण शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश शासन ने वृहदस्तर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन महाअभियान संचालित कर पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कर रहा है। वैक्सीनेशन के महाअभियान को लेकर जिले में उत्साह का वातावरण है। आमजन वैक्सीनेशन को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आ रहे हैं, वे स्वयं वैक्सीन लेने के साथ ही दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं।
वैक्सीनेशन महाअभियान की कड़ी में शुक्रवार से प्रारंभ हुए गर्भवती माताओं के कोविड-19 टीकाकरण का आगाज जिले में हुआ। जिले के शासकीय इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी में स्टाफ नर्स मालती साहू द्वारा सिवनी नगरीय क्षेत्र बारापत्थर निवासी गर्भवती माता स्वाति सनोडिया को कोवैक्सीन का टीका लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव, आरएमओ डॉ. पी. सूर्या, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लोकेश चौहान, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. चेतना बांद्रे, डॉ. पगारे, डीपीएचएनओ एमएन जोसफ, एसटीआई परामर्श दाता फौजिया अंजुम एवं सुमन हेल्प डेस्क सुपरवाइजर नितेश बिसेन की उपस्थित रही।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने गर्भवती माताओं एवं आम जनता से अपील की है कि सभी गर्भवती महिलाओ का कोरोना संक्रमण से बचने हेतु कोविड-19 टीकाकरण अवश्य करवाएं। इससे मां एवं बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करें, जैसे डबल मास्क पहने, हाथ धोएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ना जाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो