scriptचरकी घाटी में बस पलटी, 15 से ज्यादा यात्री घायल | Bus overturns in Charki Valley, more than 15 passengers injured | Patrika News
शाहडोल

चरकी घाटी में बस पलटी, 15 से ज्यादा यात्री घायल

अमरपाटन से ब्यौहारी आ रही थी बस

शाहडोलJan 16, 2020 / 09:48 pm

shubham singh

Bus overturns in Charki Valley, more than 15 passengers injured

चरकी घाटी में बस पलटी, 15 से ज्यादा यात्री घायल

ब्यौहारी। चरकी घाटी में अमरपाटन से ब्यौहारी आ रही बस क्रमांक एमपी 19पी1088 बस पलट गई। इससे 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे के आसपास अमन ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 1088 रामनगर से चलकर ब्यौहारी जा रही थी। जैसे ही वह चरकी घाटी का घाट उतर रही थी तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर रेस्क्यू शुरू किया। जैसे ही एंबुलेंस वाहन मौके पर पहुंची तो घायलों को देवलौंद और गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बताया जाता हैं कि बस की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मर्यापुर चौकी प्रभारी की मानें तो हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल हुए है। चार जिलों के बार्डर पर बनीं चरकी घाटी हादसों के लिए जानी जाती है। अब तक यहां दर्जनों हादसे हो चुके हैं। इस बार्डर पर सतना,शहडोल सीधी और रीवा जिले का राजस्व एवं वन अमला लगता है।

Home / Shahdol / चरकी घाटी में बस पलटी, 15 से ज्यादा यात्री घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो