scriptकोयलांचल क्षेत्र में बढ़ी सूदखोरी, कालरी कर्मचारियों के रख लेते हैं पासबुक | Increased usury in coalfields, Kalri keeps passbooks for employees | Patrika News
शाहडोल

कोयलांचल क्षेत्र में बढ़ी सूदखोरी, कालरी कर्मचारियों के रख लेते हैं पासबुक

एडीजी ने कड़ी कार्रवाई करने दिए निर्देश

शाहडोलMar 22, 2020 / 07:42 pm

lavkush tiwari

Increased usury in coalfields, Kalri keeps passbooks for employeesकोयलांचल क्षेत्र में बढ़ी सूदखोरी, कालरी कर्मचारियों के रख लेते हैं पासबुक

Increased usury in coalfields, Kalri keeps passbooks for employeesकोयलांचल क्षेत्र में बढ़ी सूदखोरी, कालरी कर्मचारियों के रख लेते हैं पासबुक,कोयलांचल क्षेत्र में बढ़ी सूदखोरी, कालरी कर्मचारियों के रख लेते हैं पासबुक,कोयलांचल क्षेत्र में बढ़ी सूदखोरी, कालरी कर्मचारियों के रख लेते हैं पासबुक,कोयलांचल क्षेत्र में बढ़ी सूदखोरी, कालरी कर्मचारियों के रख लेते हैं पासबुक,कोयलांचल क्षेत्र में बढ़ी सूदखोरी, कालरी कर्मचारियों के रख लेते हैं पासबुक

शहडोल. कोयलांचल क्षेत्र में बढ़ती सूदखोरी की घटनाओं पर रोक लगानेऔर सूदखारों पर नकेल लगाने एडीजी जे. जनार्दन ने जोन के पुलिस अधीक्षकों और अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उक्त निर्देश उन्होने अनुसूचित जाति और जन जाति अत्याचार निवारण की बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। उन्होने जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हंै कि कॉलरी एरिया में सूदखोरी की प्रथा को समाप्त करने के लिए वे सूतखोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कॉलरी क्षेत्रों में कॉलरी के कर्मचारियों को कई सूतखोरों द्वारा सूतखोरी के चंगुल में फसा कर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सबसे ज्यादा कॉलरी से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी सूतखोरों के चंगुल में फं से हुए हंै। एडीजी ने निर्देश दिए हंै कॉलरी क्षेत्र में ऐसे सूदखोरों को चिन्हित करें तथा उनके विरूद्व कार्यवाही करें। एडीजी ने निर्देश दिए कि संभाग से बड़ी संख्या में महिलाएं बाहर जाती हैं किन्तु वे वापस नहीं आती हंै इस पर सभी पुलिस अधीक्षक निगाह रखें। उन्होने निर्देश दिए हंै कि मजदूरी एवं अन्य शहरों से बाहर जाने वाली महिलाओं की वापसी सकुशल होना चाहिए। बैठक के दौरान संभाग भर के पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Home / Shahdol / कोयलांचल क्षेत्र में बढ़ी सूदखोरी, कालरी कर्मचारियों के रख लेते हैं पासबुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो