scriptअम्बेड़कर की प्रतिमा लगाने दिया ज्ञापन | Memorandum koji prikazuje Ambedkar | Patrika News
शाहडोल

अम्बेड़कर की प्रतिमा लगाने दिया ज्ञापन

चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान

शाहडोलMar 14, 2018 / 10:01 am

shivmangal singh

Memorandum koji prikazuje Ambedkar

Memorandum koji prikazuje Ambedkar

शहडोल. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर भारतीय बौद्ध महासभा एवं रमाबाई अम्बेड़कर समिति के सदस्यों ने नपा सीएमओ विद्याशंकर चतुर्वेदी और कमिश्नर के नाम डिप्टी कलेक्टर रमेश सिंह को ज्ञापन दिया है। भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष भरत नगराले ने ज्ञापन में बताया है कि एक साल से प्रतिमा लगाने का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन लोग प्रतिमा को लेकर राजनीति कर रहे हैं, जिससे नगर में बाबा साहब की प्रतिमा नहीं लग पा रही है। और उनकी प्रतिमा का अपमान हो रहा है। महासभा के सदस्यों ने कहा है कि १४ अप्रैल बाबा साहेब की जयंती के पहले अगर प्रतिमा नहीं लगी तो आन्दोलन किया जाएगा। महासभा के सदस्यों ने कहा है कि नगर में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। जिला अध्यक्ष भरत नगराले, विकास खरे, रमाबाई समिति अध्यक्ष महानंदा मेश्राम, विमला खरे, सुलोचना नगराले, शालिनी बोरकर, प्रतिभा खरे, संगीता मानवडकर, मीनू मेश्राम, वर्षा बोरकर, मिलिंद खरे, प्रमिता खरे, वसून्धरा पलाश, प्रणव, वृन्दन नगराले सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
—————————————————–
स्वास्थ्यकर्मी और आशा ऊषा हड़ताल पर
शहडोल. जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेपटरी हो गई हैं, अपनी नियमितिकरण सहित अन्य मांगों को लेकर ३१५ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सहित अन्य १८५ नियमित कर्मचारी और आशा तथा ऊषा कार्यकताएं १९ फरवरी से हड़ताल पर हैं। जिसका असर ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं पर पडता दिखाई दे रहा है। बताया गया है कि कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जिले के २६२ स्वास्थ्य और उप स्वास्थ्य केन्द्र खाली हो गए हैं, जिससे ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई हैं। स्वास्थ्य कर्मचारी आज मंगलवार को दिनभर हड़ताल पर रहे। इस दौरान जिले के भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे। स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल में होने की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लडख़ड़ा रही है। जिसे दखेन सुनने वाला कोई नही है।

Home / Shahdol / अम्बेड़कर की प्रतिमा लगाने दिया ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो