scriptमानवता की मिशाल- सामाजिक संगठन बांट रहे जरूरत मंदों को भोजन | Misal of humanity - social organizations are distributing food to the | Patrika News
शाहडोल

मानवता की मिशाल- सामाजिक संगठन बांट रहे जरूरत मंदों को भोजन

कलेक्टर एवं एसपी ने लिया जायजा

शाहडोलMar 29, 2020 / 08:12 pm

lavkush tiwari

Misal of humanity - social organizations are distributing food to the needyमानवता की मिशाल- सामाजिक संगठन बांट रहे जरूरत मंदों को भोजन

Misal of humanity – social organizations are distributing food to the needyमानवता की मिशाल- सामाजिक संगठन बांट रहे जरूरत मंदों को भोजन

शहडोल. कलेक्टर डॉक्टर सतेंद्र सिंह एवं एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने रविवार को जिला मुख्यालय में बनाए जा रहे बुढ़ार रोड़ स्थित पुराना बिड़़ला कार्यालय में समाजसेविओं द्वारा भोजन वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि भोजन व्यवस्था नगर के व्यपारी संघ, बल्लू लहोरानी, डॉ. बाल्मीक गौतम, सिकंदर खान, जाफर अली एवं पत्रकार शिवनारामण त्रिपाठी द्वारा आवश्यकता वाले लोगों को उपलब्ध कराने के लिए नि:शुल्क कराई जा रही है। कलेक्टर ने भोजन के पैकिंग एवं भोजन की शुद्धता का भी अवलोकन किया तथा भोजन की साफ-सफाई एवं आवश्यक ऐहतियातिक कदम बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोजन कि पैकेट उन्हीं लोगो को वितरित किए जाएं, जिन्हें इसकी वास्तव में आवश्यता है। इस मौके पर सीइओ जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, एडीएम अशोक ओहरी, एएसपी प्रतिमा एस मैथ्यू, डिप्टी कलेक्टर केके पाण्डेय, समन्वयक सर्व शिक्षा डॉ. मदन त्रिपाठी, विवेद पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं एसपी ने लिया नगर का जायजा
कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह एवं एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने रविवार की शाम जिले में लगाए गए धारा 144 के क्रियान्वयन एवं उसके तहत लॉक डाउन के संबंध में नगर के गांधी चौक, राजेन्द्र टॉकीज चौक, इंदिरा चौक, बाईपास तिराहा, बाणगंगा, जय स्तंभ सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सूर्या होटल के समीप बस्ती में बैठे महिला एवं बच्चों को कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के बारे में समझाइश दी तथा उन्हें कलेक्टर तथा एसपी ने मास्क आदि उपलब्ध कराकर सुरक्षित रहने तथा सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की समझाइश दी।
———————————————————–

Hindi News / Shahdol / मानवता की मिशाल- सामाजिक संगठन बांट रहे जरूरत मंदों को भोजन

ट्रेंडिंग वीडियो