scriptतीन स्तर में होगा मोगली महोत्सव | Mowgli Festival will be in three levels | Patrika News
शाहडोल

तीन स्तर में होगा मोगली महोत्सव

राज्य स्तर के लिए चयनित किए जाऐंगे जिले के चार बच्चे पर्यावरण और वन्य जीवों के प्रति प्रेम और उत्तरदायित्व की भावना जाग्रत करने मनाया जाएगा मोगली बाल उत्सव

शाहडोलSep 16, 2019 / 09:00 pm

brijesh sirmour

Mowgli Festival will be in three levels

Mowgli Festival will be in three levels

शहडोल. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों में पर्यावरण और वन्य जीवों के प्रति प्रेम, जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने के लिए जिले में मोगली बाल उत्सव मनाया जाएगा। यह महोत्सव तीन चरणों में होगा। राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव का आयोजन 27-28 नवंबर को सिवनी के पेंच अभ्यारण में किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए तीन स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित विद्यार्थी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में पांचवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। उत्सव के दौरान होने वाली तीन स्तरीय प्रतियोगिता में निबंध प्रतियोगिता शाला स्तर पर कनिष्ठ कक्षा पांचवी से आठवीं तक एवं वरिष्ठ वर्ग कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के लिए तक होगी। जन शिक्षा केंद्र पर केवल कनिष्ठ वर्ग के लिए निबंध प्रतियोगिता 18 सितंबर को होगी। इसके बाद कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के लिए विकासखंड स्तर पर लिखित प्रश्न-पत्र तीन अक्टूबर को होगा। वहीं कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के लिए जिला स्तर पर प्रश्न-पत्र पांच नवंबर को होगा। जिला स्तर प्रतियोगिता से कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग से प्रथम व द्वितीय चार बच्चों का चयन किया जाएगा, जो राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव में शामिल होंगे। उत्सव के दौरान होने वाली तीन स्तरीय प्रतियोगिता के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं।

Home / Shahdol / तीन स्तर में होगा मोगली महोत्सव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो