scriptअभिभावकों को दिखाई बच्चों के त्रैमासिक परीक्षा की कापियां | Parents see copies of quarterly examination of children | Patrika News
शाहडोल

अभिभावकों को दिखाई बच्चों के त्रैमासिक परीक्षा की कापियां

दी गई शैक्षिक विकास की जानकारी, जिले के सरकारी हाई व हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में हुई पालक शिक्षक संघ की बैठक

शाहडोलOct 19, 2019 / 08:44 pm

brijesh sirmour

Parents see copies of quarterly examination of children

Parents see copies of quarterly examination of children

शहडोल. जिले के सभी शासकीय हायर व हाई स्कूल में शनिवार को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन कर बच्चों के अभिभावकों को बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा सहित उनके शैक्षणिक विकास की जानकारी दी गई। स्कूलों में शैक्षिक सुधार के लिए अभिभावकों से सुझाव भी लिए गए। इसी कड़ी में संभागीय मुख्यालय के शासकीय रघुराज उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ठ विद्यालय क्रमांक दो मेंं भी पालक शिक्षक संघ की बैठक आहुत की गई। जिसमें सबसे पहले अभिभावकों को बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा का रिजल्ट दिखाया गया, इसके बाद सभागार में बैठक का आयोजन कर अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों के शैक्षिक सुधार के लिए ध्यान देने को कहा गया। बैठक में अभिभावकों ने विद्यालय में कई कमियों को भी बताया। जिस पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सुधार का आश्वासन दिया गया। अभिभावक विश्वास श्रीवास्तव ने विद्यालय में शुद्ध पेयजल व संगीत शिक्षक की पृथक व्यवस्था की ओर ध्यानाकर्षित किया। अभिभावक कपिल कुमार कुशवाहा ने स्कूली बच्चों को आपदा प्रबंधन के लिए जागरूक करने पर बल दिया। इस अवसर पर रमसा के सहायक परियोजना समन्वयक अरविन्द पाण्डेय, विद्यालय के प्राचार्य पीके मिश्रा, काउंसलर आरपी सिंह, लालजी तिवारी, श्रद्धानंद दुबे और केसी जोशी सहित विद्यालय का अन्य स्टाफ ने मौजूद रहा।

Home / Shahdol / अभिभावकों को दिखाई बच्चों के त्रैमासिक परीक्षा की कापियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो