scriptस्कूलों में आयोजित हुआ प्रतिभा पर्व, कुर्सीदौड़, खो-खो, जलेबी दौड़ में बच्चों ने लिया भाग | Participated in the talent pool, chairs, Kho-Kho, Jalebi race organize | Patrika News
शाहडोल

स्कूलों में आयोजित हुआ प्रतिभा पर्व, कुर्सीदौड़, खो-खो, जलेबी दौड़ में बच्चों ने लिया भाग

विजेताओं को मिला पुरस्कार

शाहडोलDec 15, 2018 / 08:51 pm

raghuvansh prasad mishra

 Participated in the talent pool, chairs, Kho-Kho, Jalebi race organized in schools.

स्कूलों में आयोजित हुआ प्रतिभा पर्व, कुर्सीदौड़, खो-खो, जलेबी दौड़ में बच्चों ने लिया भाग

शहडोल . मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसकृष्ण चैतन्य, के निर्देशन में समस्त 1627 प्राथमिक विद्यालय एवं 498 माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिभा पर्व का कार्यक्रम 13,14 एवं 15 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ। प्रतिभा पर्व के अंतिम दिवस पर कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव, माध्यमिक विद्यालय लालपुर में बालसभा कार्यक्रम में सम्मिलित हुई, बालसभा कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा खेलकूद एवं सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रतिभा पर्व कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम द्वितीय दिवस मूल्याकंन के पश्चात अंतिम दिवस समस्त विद्यालय में बाल सभा का कार्यक्रम मनाया गया तथा कक्षा 3, 5 एवं 8 में चयनित सेम्पल शालाओं में मूल्याकंन का विश्लेषण ओएमआर सीट के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा किया जावेगा। कार्यक्रम में कलेक्टर के समक्ष बच्चों के द्वारा डांस और गीत प्रस्तुत किये गये। जिस पर कलेक्टर द्वारा प्रसन्न होकर मंच से संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के कार्यक्रम को देखकर ऐसा नहीं लगता कि बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ बच्चों के अकादमिक उन्नयन हेतु भी विशेष प्रयास किये जा रहे है। कलेक्टर द्वारा समस्त संकुल प्राचार्य बीईओ,बीआरसी, सीएसी और संस्था प्रमुखों से आग्रह किया कि बच्चों की कठिन अवधारणाओं को चिन्हित कर उसका निराकरण किये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जावे। दिव्यांग छात्र अनीस पाल कक्षा 3 के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया था जिस पर कलेक्टर प्रसन्न होकर उसके पास जाकर उसे पुरस्कृत कर उसका उत्साहवर्धन किया।
जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बालसभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा खेलकूद एवं संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बाल-सभा कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक द्वारा भी शामिल होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। खेलकूद के तहत् बच्चों के द्वारा दौड़, कुर्सीदौड़, खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, और मेढ़क दौड़, जलेबी दौड़ में भाग लिया गया तथा संास्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत् रंगोली, चित्रकला, गीत, नृत्य, आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके साथ ही बाल-सभा में विभिन्न विद्यालयीन गतिविधियों में जैसे उपस्थिति, अनुशासन, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधि स्वच्छता में सहयोग, साहसिक गतिविधि और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम तथा अच्छा आचरण करने वाले बच्चों के बारे में उपस्थित जन-प्रतिनिधियों और पालको को अवगत कराया गया तथा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों के अध्यापन एवं उनकी उपस्थिति के बारे में तथा बेस लाइन मिडलाइन परीक्षा परिणामों के विश्लेषण किया जाकर प्रगति को अभिभावको से साझा किया गया
प्रतिभा पर्व के अन्र्तगत प्रथम दिवस 13 दिसम्बर 2018 को कक्षा 1 से 5 में हिन्दी, गणित, पर्यावरण अध्ययन का मूल्याकंन एवं कक्षा 6,7,8 के हिन्दी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान का मूल्याकंन सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक में किया गया था। 14 दिसम्बर 2018 को द्वितीय दिवस पर प्रात: 11 से 12.30 तक कक्षा 1,2 एवं 4 के बच्चों का अंग्रेजी एवं पर्यावरण अध्ययन का मूल्याकंन किया गया था तथा अपरान्ह 2.00 बजे से 3.30 तक कक्षा 3 एवं 5 के बच्चों का अंग्रेजी विषय का मूल्याकंन किया गया है।

Home / Shahdol / स्कूलों में आयोजित हुआ प्रतिभा पर्व, कुर्सीदौड़, खो-खो, जलेबी दौड़ में बच्चों ने लिया भाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो