scriptपुलिस ने रीवा बालसुधार गृह से फरार हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार | Police arrested absconding history sheeter from Rewa Balasudhar home | Patrika News
शाहडोल

पुलिस ने रीवा बालसुधार गृह से फरार हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

लूट जैसे वारदातों को दे चुका है अंजाम

शाहडोलJul 10, 2020 / 09:00 pm

amaresh singh

Police arrested absconding history sheeter from Rewa Balasudhar home

पुलिस ने रीवा बालसुधार गृह से फरार हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

शहडोल। ब्यौहारी थाना अंतर्गत पुलिस ने रीवा बाल सुधार गृह से फरार हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उसे मुखबिर से सूचना मिली कि रीवा बालसुधार गृह से फरार हिस्ट्रीशीटर भईयू उर्फ संस्कार पवार 18 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 बहादुरगंज हथियार के साथ ब्यौहारी में बाइक से साखी बैरियर से टंकी तिराहा की आ रहा है। सूचना मिलने पर एसपी ने उपपुलिस अधीक्षक ब्यौहारी भविष्य भास्कर एवं थाना प्रभारी ब्यौहारी अनिल पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर दी। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए भईयू उर्फ संस्कार पवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से अवैध हथियार जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। आरोपी से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए। उक्त आरोपी पूर्व में भी ब्यौहारी थाना, जयसिंहनगर थाना, सिविल लाईन रीवा क्षेत्र में विभिन्न अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसके खिलाफ मामले भी दर्ज है। आरोपी मथुरा क्षेत्र में लूट जैसी गंभीर अपराध करने के बाद मथुरा बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हो चुका है। मथुरा से फरार होने के बाद आरेापी भईयू पवार ने ब्यौहारी थाना क्षेत्र में लूट एवं छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रीवा बाल संप्रेक्षण गृह भेजा था। जहां से आरोपी अप्रैल माह में अपने चार साथियों के साथ रीवा संपे्रक्षण गृह की खिड़की तोड़कर फरार हो गया था। आरोपी एक माह तक रीवा, सतना एवं सीधी जिले में रहा।

Home / Shahdol / पुलिस ने रीवा बालसुधार गृह से फरार हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो