scriptराजनीतिक दल प्रमुखों ने बच्चों की सुरक्षा का लिया संकल्प | Political party leaders take responsibility for protection of children | Patrika News
शाहडोल

राजनीतिक दल प्रमुखों ने बच्चों की सुरक्षा का लिया संकल्प

बाल श्रम विरोधी अभियान के तहत संभागीय संवाद कार्यक्रम आयोजित

शाहडोलApr 04, 2019 / 08:45 pm

brijesh sirmour

Political party leaders take responsibility for protection of children

Political party leaders take responsibility for protection of children

शहडोल. बालश्रम विरोधी अभियान के तहत स्थानीय शुभम पैलेस होटल के सभागार में संभागीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेव द चिल्ड्रन के प्रदेश प्रभारी प्रदीप नायर रहे। अध्यक्षता केपी महेन्द्रा ने की और प्रमुख वक्ता के रूप में समाजसेवी मनीषा माथनकर, भाजपा नेता शैलेन्द्र श्रीवास्तव, न्यू सीड संस्था भोपाल के सत्यम, रामकुमार विद्यार्थी, सीपीआई के बृजेन्द्र सोनी, बाल कल्याण समिति के सदस्य जय किशन तिवारी, सीएसीएल के सत्येन्द्र पाण्डेय, समाजसेवी शाद अहमद शाद, राष्ट्रीय युवा संगठन के प्र्रदेश संयोजक अजमत उल्ला खान, आप पार्टी से इस्तेयार काजी हुसैन इस्ताक खान, नत्थूलाल गुप्ता और संकल्प संस्था के रमेश पाण्डेय मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी लोगों ने बाल सुरक्षा का संकल्प लिया और बाल घोषणा पत्र की बातों से सहमति जताते हुए बच्चों के हक़ में अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही । साथ ही बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, पोषण और बाल विकास, शिक्षा और शालाओं में बच्चों की सहभागिता पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन भूपेश भूषण ने किया। गौरतलब है कि 17 वीं लोकसभा चुनाव में बाल अधिकारों पर मतदाता एवं राजनीतिक दलों के संवेदीकरण हेतु बालश्रम विरोधी अभियान एवं सेव द चिल्ड्रेन द्वारा बाल घोषणा पत्र अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य 18 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए गुणवत्ता पूर्ण और समान शिक्षा के मांग की पैरवी करना और बाल श्रम पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने हेतु लोगों को प्रेरित करना है। संभाग स्तर पर यह आयोजन राष्ट्रीय युवा संगठन, आशा संस्थान एवं संकल्प सामाजिक विकास समिति के सहयोग से किया गया।

Home / Shahdol / राजनीतिक दल प्रमुखों ने बच्चों की सुरक्षा का लिया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो