scriptरेलवे स्टेशन में थी शराब बेचने की तैयारी, पुलिस ने दबोचा | Preparations were on to sell liquor in the railway station, police arr | Patrika News
शाहडोल

रेलवे स्टेशन में थी शराब बेचने की तैयारी, पुलिस ने दबोचा

साढ़े पांच लीटर जब्त हुई अंग्रेजी शराब

शाहडोलFeb 25, 2020 / 08:36 pm

brijesh sirmour

liquor.jpg

liquor

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नम्बर एक में नए फुट ओवर ब्रिज के पास मंगलवार को शराब की अवैध बिक्री करते आरोपी को जीआरपी ने पकड़ा है। 46 वर्षीय आरोपी विवेकानंद माधवानी निवासी गोरखपुर बिलासपुर के कब्जे से पांच लीटर 400 मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। जिसकी कुल कीमत 3200 रुपए बताई गई है। आरोपी को पकडऩे में सहायक उपनिरीक्षक आरपी सेन, आरक्षक पद्माकर सिंह व नीमसार तोमर ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।
देरी से आई चार टे्रनें, यात्री हुए परेशान
शहडोल. संभागीय मुख्यालय में मंगलवार को चार ट्रेनें काफी देरी से आई। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देरी से आने वाली टे्रनों में छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सपे्रस अपने निर्धारित समय रात 23.35 बजे के स्थान पर डेढ़ घंटे देरी से रात एक बजे पहुंची। रीवा-चिरमिरी पेसेन्जर सवा घंटे बिलम्ब से रात सवा दो बजे आई। सुबह 6.05 बजे आने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सपे्रस सवा दो घंटे देरी से सुबह 8.15 बजे आई। सुबह 6.20 बजे आने वाली हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस एक घंटा देरी से सुबह 7.20 बजे पहुंची।

Home / Shahdol / रेलवे स्टेशन में थी शराब बेचने की तैयारी, पुलिस ने दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो