scriptआए रघुराई : रोशनी से जगमगाईं गलियां, मंदिरो में राम नाम संकीर्तन की गूंज | Raghurai has come: streets lit up with lights, echo of Ram Naam Sankir | Patrika News
शाहडोल

आए रघुराई : रोशनी से जगमगाईं गलियां, मंदिरो में राम नाम संकीर्तन की गूंज

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा, मंदिरों में हवन पूजन के साथ होगा दीपदान

शाहडोलJan 22, 2024 / 12:16 pm

Ramashankar mishra

आए रघुराई : रोशनी से जगमगाईं गलियां, मंदिरो में राम नाम संकीर्तन की गूंज

आए रघुराई : रोशनी से जगमगाईं गलियां, मंदिरो में राम नाम संकीर्तन की गूंज

शहडोल. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखने मिल रहा है। शहर के साथ ही ग्रामीण अंचलो में भी इस अवसर को उत्सव की तरह मनाने तैयारियां चल रही है। मंदिरो में साफ-सफाई कर आकर्षक लाइटिंग, रंग रोगन के साथ ही अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर मानस पाठ, भजन कीर्तन सहित अन्य धार्मिक आयोजन प्रारंभ हो गए हैं। 22 जनवरी को सुबह से ही बड़े उल्लास के साथ प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा। मंदिरो के साथ ही लोग अपने-अपने घरों में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान को भोग लगाएंगे। मंदिरों में विशेष अनुष्ठान के साथ भजन, कीर्तन, हवन के बाद भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इस पावर अवसर पर नगर के साथ ही गामीण क्षेत्रों में प्रमुख स्थलो में एलईडी के माध्यम से अयोध्या में भगवान के राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
5100 लड्डुओं के साथ खीर का भोग चढ़ेगा
नगर के सोहागपुर स्थित राम जानकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। यहां सुबह से भजन कीर्तन के साथ ही 5100 लड्डुओं व 100 लीटर दूध की खीर का भोग चढ़ेगा। इसके अलावा खीर, पूडी, सब्जी, हलुआ प्रसाद वितरण किया जाएगा। पौंनांग तालाब स्थित मंदिर में मानस पाठ प्रारंभ हो गई है। सोमवार को सुबह से पूजा अर्चना के साथ ही सब्जी, पूड़ी व हलुए का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसी प्रकार रीवा रोड स्थित गणेश मंदिर में भण्डारे का आयोजन होगा व सोहागपुर गढ़ी से बाइक रैली निकाली जाएगी। वहीं शाम के समय नगर के जयस्तंभ चौक में ब्राम्हण समाज द्वारा 2100 दीप जलाए जाएंगे व आतिशबाजी की जाएगी। इसके अलावा नगर के घरौला नाथ हनुमान मंदिर, पुराना बस स्टैण्ड स्थित हनुमान मंदिर, पुरानी बस्ती हनुमान मंदिर, सिंहपुर माता मंदिर, अंतरा माता मंदिर, जैतपुर भठिया माता मंदिर के साथ ही सभी देवालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
निकलेगी शोभायात्रा, जगमगाएंगे 5100 दीप
नगर के मोहन राम तालाब मंदिर में रंग रोगन व लाइटिंग का कार्य पूरा हो चुका है। रविवार से यहां मानस पाठ प्रारंभ हो गया है। सोमवार को 11 बजे मानस पाठ के समापन के साथ ही हवन पूजन व रामलला की भव्य आरती होगी। इसके बाद अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। 1.30 बजे से नगर के पुराना बस स्टैण्ड स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मोहन राम मंदिर पहुंचेगी। यहां स्कूली छात्र-छात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। शाम के समय मंदिर परिसर में 5100 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा व आतिशबाजी की जाएगी।
ज्योति संकीर्तन यात्रा
श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर झूलेलाल सेवा मण्डल द्वारा राम ज्योति व संकीर्तन यात्रा, राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की भव्य झांकी निकाली जाएगी। कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 बजे झूलेलाल मन्दिर में आरती, पलव व 9.15 बजे संकीर्तन यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर गुरू नानक चौक, नया गांधी चौक से जैन मन्दिर होते हुए मोहन राम मन्दिर पहुंचेगी। इस अवसर पर समाज के सभी लोग पीले व गेरुआ वस्त्र धारण किए रहेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे से झूलेलाल मंदिर में प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Hindi News/ Shahdol / आए रघुराई : रोशनी से जगमगाईं गलियां, मंदिरो में राम नाम संकीर्तन की गूंज

ट्रेंडिंग वीडियो