scriptराशन दुकानों का एक सप्ताह से डाउन है सर्वर, उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा राशन | Ration shops server is down for a week | Patrika News
शाहडोल

राशन दुकानों का एक सप्ताह से डाउन है सर्वर, उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा राशन

हर रोज दुकान पर पहुंचकर परेशान हो रहे हैं उपभोक्ता

शाहडोलNov 13, 2019 / 09:45 pm

shubham singh

Ration shops server is down for a week

राशन दुकानों का सर्वर एक सप्ताह से डाउन है सर्वर, उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा राशन

शहडोल। शहर में सस्ते गले की राशन दुकानों का सर्वर एक सप्ताह से डाउन हैं। इसके चलते हितग्राहियों को राशन नहीं मिल रहा है। हितग्राही हर रोज राशन दुकान पर पहुंच रहे हैं लेकिन उनका थंब मशीन पर नहीं लग रहा है। इससे वे परेशान होकर वापस लौट जा रहे हैं। कई जगह उपभोक्ता दुकानदारों पर गुस्सा होकर बद्तमिजी कर रहे हैं। इससे दुकानदार भी परेशान हैं। कई जगह दुकानदार हितग्राहियों के गुस्सा से बचने के लिए दुकान में ताला लगाकर गायब हो गए हैं।


शहर में हैं कुल 9 हजार हितग्राही
शहर में राशन की कुल 18 दुकानें है, जिसमें कुल 8099 हितग्राही हैं। सभी जगह हितग्राहियों के मशीन पर थंब नहीं लगने की समस्या सामने आ रही है। बुधवार को शहर के बाबा साईं वार्ड नंबर 25 राशन दुकान पर हितग्राही राशन के लिए पहुंचे लेकिन यहां हितग्राहियों का थंब नहीं लगा। इससे हितग्राही परेशान हो गए। कई लोग गुस्सा होकर नाराजगी जताने लगे। वार्ड नंबर 24 निवासी हितग्राही हरिशरण तिवारी ने कहा पिछले एक सप्ताह से यही हाल है। हम लोग दुकान पर राशन के लिए आते हैं लेकिन यहां आने पर पता चलता है कि सर्वर डाउन हैं आज राशन नहीं मिलेगा। वार्ड नंबर 25 निवासी गुड्डी डडेहा तो काफी नाराज नजर आईं। उन्होंने कहा कि यह आए दिन की समस्या है। राशन दुकानों की चक्कर लगाकर हम लोग परेशान हो रहे हैं। पता नहीं कब राशन मिलेगा। यही बात अन्य हितग्राहियों ने भी कही।


शहर में कुल दुकानें 18
शहर में कुल हितग्राही 8099
सर्वर डाउन हैं एक सप्ताह से

Hindi News/ Shahdol / राशन दुकानों का एक सप्ताह से डाउन है सर्वर, उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा राशन

ट्रेंडिंग वीडियो