scriptशहीद हुए वीरों की शौर्यगाथा जन-जन तक पहुंचाएंगे | Shauryagatha of the martyred heroes will be brought to the people | Patrika News
शाहडोल

शहीद हुए वीरों की शौर्यगाथा जन-जन तक पहुंचाएंगे

यह मिट्टी है बलिदान की संदेशा यात्रा का होगा भव्य स्वागत

शाहडोलFeb 13, 2020 / 10:08 pm

Ramashankar mishra

शहीद हुए वीरों की शौर्यगाथा जन-जन तक पहुंचाएंगे

शहीद हुए वीरों की शौर्यगाथा जन-जन तक पहुंचाएंगे

शहडोल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के तत्वाधान में जलियावाला बाग शहादत के 100 वर्ष पूर्ण होने पर यह मिट्टी है बलिदान की संदेश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जलियावाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने एवं बलिदानों की शौर्य गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। यह संदेश यात्रा 9 फरवरी को कटनी से प्रारंभ होकर उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मण्डला, सिहोरा होते हुए जबलपुर में सपन्न होगी। उक्त जानकारी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभाविप बीनू डूमरे ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। उन्होने बताया कि संदेश यात्रा 14 फरवरी को सायं 6 बजे जिले में प्रवेश करेगी। जिसका जयस्तंभ चौक में भव्य स्वागत किया जाएगा। दूसरे दिन 15 फरवरी को यात्रा पाण्डव नगर से सुबह 10 बजे नगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो से होते हुए गंज पहुंचेगी। जहां पर सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा में अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री, प्रांत सह संगठन मंत्री, प्रदेश मंत्री द्वारा बलिदानों की शौर्य गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इसके उपरांत यात्रा नगर के विभिन्न चौराहों से होकर गुजरेगी।

Home / Shahdol / शहीद हुए वीरों की शौर्यगाथा जन-जन तक पहुंचाएंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो