scriptस्टेशन में 7 माह बाद बढ़ी चहल-पहल, 13 और 15 से दो और ट्रेनें | station rose after 7 months | Patrika News
शाहडोल

स्टेशन में 7 माह बाद बढ़ी चहल-पहल, 13 और 15 से दो और ट्रेनें

सुरक्षा बल के साथ कमर्शियल कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

शाहडोलOct 12, 2020 / 12:27 pm

amaresh singh

station rose after 7 months

स्टेशन में 7 माह बाद बढ़ी चहल-पहल, 13 और 15 से दो और ट्रेनें

शहडोल. पिछले सात माह से रेलवे स्टेशन शहडोल में सन्नाटा था । कारण लॉकडाउन के दौरान से ट्रेनों का आवागमन बंद होना था। अब सात माह बाद शहडोल से तीन यात्री ट्रेन गुजरने लगी हैं। अब यात्रियों की चहल पहल बढ़ गई है। अमरकंटक ट्रेन पिछले 12 दिन से चलने भी लगी है। बाकी दो ट्रेनों में सारनाथ 13 अक्टूबर से तथा बलसाड-पूरी-बलसाड 15 अक्टूबर से संचालित होगी। अमरकंटक ट्रेन के लिए रेलवे सुरक्षा बल के 7 कर्मचारी तथा 7 कमर्शियल स्टाफ तैनात किए गए हैं। कुल 14 कर्मचारी टे्रन के लिए लगाए गए हैं। अमरकंटक एक्सप्रेस में वर्तमान में वेटिंग टिकट भी बाद में कंफर्म हो जा रही है। अभी तक शहडोल से एक भी यात्रीट्रेन नहीं चल रही थी। हाल ही में अमरकंटक एक्सप्रेस को स्वीकृति मिली थी। अब दो ट्रेनें और चलेंगी।


अमरकंटक एक्सप्रेस
हर दिन 25 से 30 लोग रिजर्वेशन करा रहे हैं। 300 यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया है। 02853 बिलासपुर से भोपाल रात्रि 12.30 बजे से स्टेशन से चल रही है जबकि 02854 भोपाल से दुर्ग रात्रि 1.30 बजे स्टेशन से चल रही है।


सारनाथ सुपरफास्ट
दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से स्टेशन से संचालित होगी। ये शहडोल से गुजरेगी। इसके लिए शनिवार से यात्रियों ने रिजर्वेशन कराना अब शुरू कर दिया है। दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से छपरा से तथा 14 अक्टूबर से दुर्ग से प्रतिदिन चलेगी।


पुरी-वलसाड स्पेशल
बलसाड-पूरी 09209 बलसाड-पूरी साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से बलसाड से चलेगी। इसी प्रकार विपरित दिशा से भी 09210पूरी-बलसाड साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से पूरी से चलेगी।

इन नियमों का करना होगा पालन
सभी यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन छूटने के 90 मिनट पहले पहुंचना होगा।
मास्क पहनकर ही स्टेशन पर आना होगा। स्टेशन पर यात्रियों का स्क्रीनिंग किया जाएगा। इसके लिए बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। बिना कंफर्म टिकट के यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश नहीं मिलेगा। यात्रियों को स्टेशन के बाहर छोड़कर परिजनों को वापस जाना पड़ेगा।

Home / Shahdol / स्टेशन में 7 माह बाद बढ़ी चहल-पहल, 13 और 15 से दो और ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो