scriptफीस जमा करने के लिए नहीं थे पैसे, क्लब ने उठाया जिम्मा | There was no money to collect fees, the club raised the responsibility | Patrika News
शाहडोल

फीस जमा करने के लिए नहीं थे पैसे, क्लब ने उठाया जिम्मा

महिलाओं ने कोरोना फंड के लिए भी दी थी राशि

शाहडोलOct 18, 2020 / 12:22 pm

Ramashankar mishra

फीस जमा करने के लिए नहीं थे पैसे, क्लब ने उठाया जिम्मा

फीस जमा करने के लिए नहीं थे पैसे, क्लब ने उठाया जिम्मा

शहडोल. दिव्य मुस्कान महिला क्लब ने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है। दिव्य मुस्कान महिला क्लब राज्य आनंद संस्थान के अंतर्गत संचालित पिछले 3 वर्षों से लगातार सामाजिक एवं सेवा कार्यों में जुटे है। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों ने जहां हर चीज को लगभग रोक दिया था। उस विषम परिस्थिति में भी संस्था के सेवा कार्य निरंतर जारी थे और अभी भी जारी हैं। संस्था ने अप्रैल माह में 21 हजार रुपए कलेक्टर सतेन्द्र सिंह को कोरोना फंड के लिए दिए थे। सितंबर माह में पांडव नगर वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के लिए राशन की व्यवस्था की और इस महीने जिला महिला समिति अध्यक्ष प्रेमलता सिंह एवं महिला समिति उपाध्यक्ष अंजू शुक्ला ने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कक्षा दसवीं के छात्रों का वार्षिक शैक्षणिक शुल्क के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की है। 2 छात्रों का वार्षिक शुल्क प्रदान किया गया जो कि वह नहीं दे पा रहे थे। इस अवसर पर महिला समिति सचिव संगीता दुबे अन्य कार्यकारिणी सदस्य और प्राचार्य भी उपस्थित रहे। कोरोना के चलते सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संस्था के संस्थापक एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। इनमें संस्था की प्रेरक नीति सिंघल, संस्था की अध्यक्ष छाया गुप्ता, संरक्षक निभा गुप्ता,उपाध्यक्ष मंजू गुप्ता एवं सचिव रश्मि गुप्ता, सदस्य रश्मि अरोड़ा उपस्थित रहीं।

Home / Shahdol / फीस जमा करने के लिए नहीं थे पैसे, क्लब ने उठाया जिम्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो