scriptसांसो को सलामत रखने के लिए पौधों को सलामत रखना होगा | To keep the breath safe, the plants have to be kept safe | Patrika News
शाहडोल

सांसो को सलामत रखने के लिए पौधों को सलामत रखना होगा

पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत टीम समाधन और मनोज टीव्हीएस परिवार ने किया पौधरोपण

शाहडोलJul 18, 2021 / 08:52 pm

Ramashankar mishra

सांसो को सलामत रखने के लिए पौधों को सलामत रखना होगा

सांसो को सलामत रखने के लिए पौधों को सलामत रखना होगा

शहडोल. प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधों की आवश्यकता है। सांसो को सलामत रखने के लिए पौधों को सलामत रखना होगा। ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण के साथ ही इन्हे संरक्षित करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। जितना ज्यादा पौधरोपण करेंगे उतना ही प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में सफल होंगे। इससे आने वाली पीढ़ी खुलकर सांस ले सकेगी। उक्त बाते रविवार को पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत नगर के रेलवे कॉलोनी स्थित बालाजी मंदिर परिसर में टीम समाधान के युवाओं द्वारा पौधरोपण के दौरान कही। रविवार को पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत टीम समाधान व मनोज टीव्हीएस परिवार द्वारा नगर के अलग-अलग स्थानो में पौधरोपण कर इनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
संभाग भर में चला रहे अभियान
टीम समाधान द्वारा धरता को हरा भरा बनाने के लिए संभाग भर में पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ऐसे स्थानों को चिन्हित कर पौधे लगाए जा रहे हैं जहां पौधे लगाने के बाद उन्हे संरक्षित भी किया जा सके। रविवार को पत्रिका अभियान के तहत टीम समाधान ने रेलवे कॉलोनी स्थित बालाजी मंदिर परिसर में पौधे रोपे गए। इस दौरान टीम समाधान के रमीत सिंह, उत्कर्ष नाथ गर्ग, अरुण पटेल, विकास जोतवानी, विराट कपि गर्ग, दीपांशू मिश्रा, आदर्श शुक्ला, धीरज साहू, आनंद गुप्ता, शरद मिश्रा, स्पर्श केसरी, प्रशांत त्रिपाठी, आशीष मिश्रा, ज्ञानेन्द्र तिवारी, किशन यादव, विशाल सोनी, रितिक सिंह, अमन सिंह, राहेन निषाद सहित अन्य युवा शामिल रहे।
मनोज टीव्हीएस परिवार ने लगाए पौधे
पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत नगर के नए बस स्टैण्ड के पीछे पौधरोपण किया गया। इस दौरान पौधे रोपने के उपरांत सभी ने इन पौधों को वृक्ष बनने तक इन्हे संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, हिमांशू, शिवांशू, अमित, रूपांश गुप्ता, सतीश सिंह, कश्यप रोहणी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Home / Shahdol / सांसो को सलामत रखने के लिए पौधों को सलामत रखना होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो