scriptतीन दिनों से भोपाल की ओर से घंटो लेट पहुंच रही है ट्रेन | Trains are arriving late for three hours from Bhopal | Patrika News
शाहडोल

तीन दिनों से भोपाल की ओर से घंटो लेट पहुंच रही है ट्रेन

इटारसी-जबलपुर रेलमार्ग पर नान इंटरलाकिंग कार्य की वजह से देरी से आई पांच ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

शाहडोलFeb 19, 2020 / 09:33 pm

brijesh sirmour

Work will run on the third line, some trains will be canceled, some operations affected ...

तीसरी लाइन में चलेगा काम, कुछ ट्रेने रहेगी रद्द, कुछ का संचालन प्रभावित …

शहडोल. पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी-जबलपुर सेक्शन के सोनतलाई-बागरातवा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण परियोजना कंमिशनिग हेतु नान इंटरलॉकिंग का कार्य की वजह से पिछले तीन दिनोंं से भोपाल से आने वाली कई ट्रेन बिलम्ब से पहुंच रही है। इसी कड़ी में बुधवार को भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सपे्रस अपने निर्धारित समय रात 1.20 बजे के स्थान पर छह घंटे देरी से सुबह 7.20 बजे पहुंची। सुबह 11.50 बजे आने वाली इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से शाम पांच बजे के बाद आई। इसी तरह 19 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस व भोपाल से रवाना होने वाली भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी मुड़वारा, बीना व भोपाल मार्ग से चलाया जाएगा। इसी प्रकार 20 फरवरी को बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव जबलपुर-इटारसी के मध्य सभी स्टेशनों पर दिया गया है। देरी से आने वाली ट्रेनों में रात 1.05 बजे आने वाली रीवा-चिरमिरी पेसेन्जर सवा घंटे देरी से रात 2.15 बजे आई। छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सपे्रस सवा दो घंटे बिलम्ब से रात 1.50 बजे पहुंची। सुबह 9.10 बजे आने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस सवा तीन घंटे देरी से दोपहर 12.25 बजे आई।
रद्द रही दो टे्रनें, शहडोल में ठहरी चिरमिरी-चंदिया व बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन
संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में बुधवार को दो ट्रेन रद्द रही और दो ट्रेन का शहडोल में ठहराव दिया गया। इस दिन बिलासपुर-भोपाल ट्रेन और अंबिकापुर-शहडोल टे्रन नहीं आई। जबकि बिलासपुर-कटनी मेमू और चिरमिरी-चंदिया पेेसेन्जर को शहडोल में ही रोका गया। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Home / Shahdol / तीन दिनों से भोपाल की ओर से घंटो लेट पहुंच रही है ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो