scriptरेलवे स्कूल के स्टाफ व बच्चोंं को दी गई यूटीएस एप जानकारी | UTS app information given to railway school staff and children | Patrika News
शाहडोल

रेलवे स्कूल के स्टाफ व बच्चोंं को दी गई यूटीएस एप जानकारी

तीन अप्रेल तक चलेगा अभियान

शाहडोलMar 25, 2019 / 08:23 pm

brijesh sirmour

UTS app information given to railway school staff and children

UTS app information given to railway school staff and children

शहडोल. 25 अप्रेल से चलने वाले अभियान के तहत स्थानीय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मिश्रित हाई स्कूल के स्टाफ व बच्चोंं को सोमवार को रेलवे यूटीएस मोबाइल रेल टिकट एप की जानकारी दी गई। यह अभियान आगामी तीन अपे्रल तक चलेगा। अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज व संस्थानों में जाकर रेलवे विभाग के लोग एप की जानकारी प्रदान करेंगे और रेलवे स्टेशन में एनाउंसमेन्ट भी किया जाएगा। एप की जानकारी में बताया गया है कि रेलवे स्टेशन के 25 मीटर से 5 किलोमीटर के दायरे में यूटीएस मोबाइल एप के जरिए रेलवे टिकट को बुक किया जा सकता है। इसमें पांच प्रतिशत बोनस का भी प्रावधान है। इससे लम्बी कतारों में लगने से यात्री बचेंगे। प्रशिक्षण के दौरान वाणिज्यिक निरीक्षक प्रकाश चन्द्र साहू, मुख्य टिकट निरीक्षक एके मोहंती, वाणिज्य सुपरवाइजर राजेश सिन्हा और मुख्य वाणिज्यिक क्लर्क चन्द्रशेखर मौजूद रहे। 25 अप्रेल से चलने वाले अभियान के तहत स्थानीय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मिश्रित हाई स्कूल के स्टाफ व बच्चोंं को सोमवार को रेलवे यूटीएस मोबाइल रेल टिकट एप की जानकारी दी गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो