scriptयुवा दिवस पर ग्रामों में मचाई धूम, स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति से भाव विभोर हुए दर्शक | Vibrant in the villages on the Yuva Divas, the audience watched by the | Patrika News
शाहडोल

युवा दिवस पर ग्रामों में मचाई धूम, स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति से भाव विभोर हुए दर्शक

संस्कृत एवं हिन्दी गीत से हुआ शुभारंभ

शाहडोलJan 14, 2019 / 08:05 pm

raghuvansh prasad mishra

Vibrant in the villages on the Yuva Divas, the audience watched by the presentation of school students

युवा दिवस पर गॉंवों में मचाई धूम, स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति से भाव विभोर हुए दर्शक

शहडोल/ बुढ़ार. स्थानीय सरस्वती उमा विद्यालय बुढ़ार के द्वारा विद्याभारती की योजनानुसार युवा दिवस पर ग्रामों में स्वामी विवेकानंद जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम ग्राम विक्रमपुर एवं गोपालपुर स्थानों में एक साथ आयोजित किया गया। युवा दिवस का कार्यक्रम शैलेन्द्र श्रीवास्तव जिला एवं सुरेन्द्र त्रिपाठी के मुख्यातिथ्य, आलोक उपाध्याय, दिनेश शर्मा, की अध्यक्षता एवं मंजुला पाण्डेय, ठुनगु बैगा, अर्चना श्रीवास्तव , हरिप्रसाद द्विवेदी के विशिष्ट आतिथ्य में क्रमश: दोनो ग्रामों में कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्याार्पण, तिलकवंदन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मंचस्थ अतिथियों का स्वागत तिलक वंदन कर किया गया एवं परिचय प्रधानाचार्य मृगेन्द्र श्रीवास्तव एवं इन्द्रराज सिंह द्वारा कराया गया । कार्यक्रम का शुुभारंभ श्रेया शर्मा एवं अनुरक्षा उपाध्याय, स्नेेहा श्रीवास्तव, शालू साहू एवं साक्षी उपाध्याय के संस्कृत एवं हिन्दी गीत से हुआ। जो वहॉ उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया । स्वच्छता अभियान पर आचार्य शिवनारायण त्रिपाठी द्वारा निर्देशित नाट्य जिसका अभिनय अभय उपाध्याय, शरद उपाध्याय, शिवांश पाण्डेय एवं शिवम साहू के द्वारा किया गया। जिसने श्रोताओं को लोट-पोट कर दिया ।
छात्र विक्रंात शर्मा के द्वारा स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो धर्म सम्मेलन का उदबोधन उपस्थित सभाजन के सम्मुख प्रस्तुत किया, वहीं विद्याभारती का समाज के प्रति क्या लक्ष्य है उसे छात्र शिखर श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्र ओम उपाध्याय एवं अंश उपाध्याय द्वारा सूर्य नमस्कार का विधिवत् प्रदर्शन किया गया। इसी कडी में गोपालपुर में स्थानीय बच्चों द्वारा कबड्डी का कार्यक्रम लक्ष्मी नारायण उपाध्याय के निर्देशन में हुआ।
उक्ताशय की जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख बालकृष्ण शर्मा ने दी । आपने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष छोटेलाल सरावगी व्यवस्थापक नूतन पाईया, जिला सचिव एवं कोषाध्यक्ष रवि कुमार रजक के दिशा निर्देशन में तथा संस्था के प्राचार्य रामसजीवन पटेल के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम के भैया बहिनों को कियोस्क बडौदा बैंक संचालक राहुल त्रिपाठी, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय,कमल जैन द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य मृगेन्द्र श्रीवास्तव एवं इन्द्रराज सिंह द्वारा किया गया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Home / Shahdol / युवा दिवस पर ग्रामों में मचाई धूम, स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति से भाव विभोर हुए दर्शक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो