scriptप्रसूता को बेशर्म कहने वाले जिलाधिकारी के खिलाफ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से शिकायत | Complaint against DM to Chief Justice of High Court | Patrika News
शाहजहांपुर

प्रसूता को बेशर्म कहने वाले जिलाधिकारी के खिलाफ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से शिकायत

समाजसेवी ने हाईकोर्ट (High Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) को चिट्ठी लिख कर डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शाहजहांपुरAug 20, 2019 / 06:04 pm

अमित शर्मा

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी ने एक गर्भवती महिला को चौथा बच्चा पैदा करने के लिए बेशर्म कहा था। गर्भवती महिला की मौत के बाद अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शहर के एक समाजसेवी ने हाईकोर्ट (High Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) को चिट्ठी लिख कर डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समाजसेवी का कहना है कि अगर जिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
यह भी पढ़ें

बच्चा चोर के शक में कार में लगाई आग, दो युवकों की जमकर लगाई पिटाई

दरअसल दो दिन पहले जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक गर्भवती महिला को चौथा बच्चा पैदा करने पर उसे बेशर्म बोल रहे थे। बाद में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद जिलाधिकारी तमाम लोगों ने आलोचना की। वहीं अभी तक प्रसूता की मौत के मामले में भी अभी तक कोई भी जांच या कार्रवाई नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल का इस्तीफा, हुआ बड़ा बदलाव, मंत्रिपद के लिए इस नाम की चर्चा

अब शहर के एक समाजसेवी ने जिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समाजसेवी समाजसेवी हिमांशु वर्मा ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर जिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जिले का डीएम एक बेहद जिम्मेदार अफसर होता है ऐसे में जिस तरीके से एक गर्भवती महिला को बेशर्म कहा गया यह बेहद शर्मनाक है। समाजसेवी ने मांग की है कि जिलाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर समाजसेवी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो