scriptDelhi violence के आरोपी शाहरुख को पनाह देने वाले कलीम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ड्रग्स तस्करी से जुड़े हैं दोनों के तार | kalim sheltered shahrukh accused of delhi violence arrested by police | Patrika News

Delhi violence के आरोपी शाहरुख को पनाह देने वाले कलीम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ड्रग्स तस्करी से जुड़े हैं दोनों के तार

locationशामलीPublished: Mar 08, 2020 10:44:38 am

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. शाहरुख के पिता रहे ड्रग्स तस्कर. कलीम को लंबे समय से दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स विभाग को तलाश. गांजा तस्करी में चल रहा था फरार
 

sharukh.jpg
शामली। दिल्ली हिंसा के दौरान सिपाही पर पिस्टल तानने के आरोपी दंगाई शाहरुख पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। शाहरूख को पनाह देने वाले और उसके करीबी अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर को भी शामली से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले शाहरूख को बरेली से गिरफ्तार किया गया था। 28 वर्षीय कलीम 235 किलोग्राम गांजा तस्करी के एक केस के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स सेल में मामला दर्ज है। आरोपी को शामली के कैराना से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में कलीम ने बताया कि 27-28 फरवरी की रात शाहरुख उसके पास मदद के लिए पहुंचा था। कलीम ने बताया कि शाहरुख की कार खराब हो गई और उसका मोबाइल भी काम नहीं कर रहा है। कलीम ने पुलिस को बताया कि शाहरुख ने कहा था कि दिल्ली में हुए दंगों में शामिल है। उसने पुलिस से बचने के लिए मदद की गुहार लगाई थी। उस दिन शाहरुख उसी के पास रुका । उसके बाद शाहरुख को कलीम ने हरियाणा के पानीपत भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः रामपुर के नवाब का स्ट्रांग रूम खुला, अंदर का नजारा देख हैरान हुए नवाब खानदान के वारिस और अधिकारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख और कलीम पिछले दो साल से एक दूसरे से संपर्क में है और एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं। दोनों के पिता दिल्ली की तिहाड़ जेल में साथ में बंद थे। उसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। शाहरुख के पिता नशा तस्करी और कलीम के पिता को नकली नोट के मामले में सजा हुई थी। तिहाड़ में ही पिता से मिलने जाते वक्त शाहरुख और कलीम की दोस्ती हुई। पुलिस कैराना के बिसातयान मोहल्ले में शाहरुख के मित्र अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्कर कलीम के घर पर दबिश दे चुकी थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था। शनिवार देर रात उसे पुलिस ने घर से दबोचा है। दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए उसे साथ ले गई है।
दिल्ली पुलिस के सिपाही पर तानी थी शाहरूख ने पिस्टल

बता दें कि 24 और 25 फरवरी को दिल्ली में हिंसा हुई थी। हिंसा में अभी तक दिल्ली पुलिस के कांस्टेलब रतनलाल, आईबी अफसर अंकित शर्मा समेत 50 से ज्यादा लोगों लोगों की मौत हो चुकी है। 80 से ज्यादा लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। उसी दिन हिंसा के आरोपी शाहरूख ने कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तान दी थी। कांस्टेबल ने डंडा दिखाकर उसे रोका था। मूलरूप से पंजाब के रहने वाला शाहरुख का पिता साबिर राणा ड्रग्स तस्क रहा है। साबिर पंजाब, दिल्‍ली और यूपी में नशीले पदार्थों की तस्‍करी करता था। साथ ही शाहरुख की मां भी उसकी मदद करती थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो