scriptदान में जुटा 42 यूनिट खून,बचेगी लोगों की जिंदगी | 42 donating blood, life of the remaining people | Patrika News
श्योपुर

दान में जुटा 42 यूनिट खून,बचेगी लोगों की जिंदगी

मानपुर और दुर्गापुरी चौकी प्रभारी सहित 42 लोगों ने किया रक्तदान -ढोढर में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

श्योपुरMar 18, 2019 / 12:34 pm

Laxmi Narayan

sheopur

sheopur

ढोढर
रक्तदान के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ी है।ग्रामीणक्षेत्र में भी लोग रक्तदान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसकी बानगी रविवार को ग्राम पंचायत ढोढर में आयोजित रक्तदान शिविर में देखने को मिली।जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी उत्साह के साथ रक्तदान करने के लिए पहुंचे।शिविर में दान के जरिए 42 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। जिसे जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में सुरक्षित रखवा दिया है। अब ये रक्त लोगों की जिंदगी बचाने का काम आएगा।
देवीशंकर मित्तल की पुण्यस्मृति में लाइफ केयर सोसायटी श्योपुर के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर की शुरुआत रविवार की सुबह साढे दस बजे हुई। ढोढर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित इस शिविर के शुभारंभ समारोह में मानपुर टीआइ्र्रजितेन्द्र नगाइच, सिविल सर्जन श्योपुर डा आरबी गोयल,अरुण ओसवाल,महावीर गुप्ता,खेमचंद जैन,डॉ लक्ष्मण सिंह राजावत, राजू मित्तल सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।रक्तदान शिविर में मानपुर टीआई जितेन्द्र नगाइच, दुर्गापुरी चौकी प्रभारी कीर्ति राजावत, ढोढर थाने के प्रधान आरक्षक रामनरेश कंषाना और आमजन सहित 42 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने में ढोढर क्षेत्र के ग्रामीणों में महिला सुनीता भी शामिल रही। रक्तदान करने वाले लोगों को समारोह में अतिथियों ने सम्मानित किया।साथही कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोईदान नहीं है।

Home / Sheopur / दान में जुटा 42 यूनिट खून,बचेगी लोगों की जिंदगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो