scriptश्योपुर को चंबल से चाहिए प्रतिदिन 25 एमएलडी पानी | chambal news latest news | Patrika News
श्योपुर

श्योपुर को चंबल से चाहिए प्रतिदिन 25 एमएलडी पानी

चंबल से पानी लाने के प्रोजेक्ट की एनओसी के निराकरण के लिए आज स्पॉट देखेगी चंबल अभयारण्य की टीम

श्योपुरJan 16, 2018 / 03:21 pm

shyamendra parihar

chambal river, chambal news, chambal river sheopur, sheopur news, sheopur news hindi
श्योपुर । यदि घडिय़ाल अभयारण्य से एनओसी मिल गई तो चंबल का पानी जल्द ही श्योपुर शहर की प्यास बुझा सकेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि नपा द्वारा बनाए गए चंबल से पानी लाने के प्रोजेक्ट के लिए मंगलवार को चंबल अभयारण्य की टीम स्पॉट का जायजा लेगी। जबकि प्रोजेक्ट की डीपीआर शासन के समक्ष लंबित है, जिसे घडिय़ाल विभाग की एनओसी के बाद स्वीकृति मिलेगी। डीपीआर के मुताबिक चंबल से श्योपुर शहर को प्रतिदिन 25 मिलियन लीटर पानी की जरुरत होगी।

उल्लेखनीय है बीते तीन साल से चंबल से पानी लाने का प्लान फाइलों में चल रहा है, जिसकी डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जा चुकी है, लेकिन जब तक चंबल घडिय़ाल अभयारण्य की एनओसी नहीं मिलेगी, तब तक शासन से प्रोजेक्ट को स्वीकृति नहीं मिलेगी। यही वजह है कि नपा प्रशासन श्योपुर ने कुछ माह पूर्व घडिय़ाल अभयारण्य प्रशासन को एनओसी का आवेदन दिया, जिसके परिपालन में मंगलवार को डीएफओ घडिय़ाल अभयारण्य एए अंसारी व उनकी टीम नपा के इंजीनियर्स के साथ जिले के चंबल के पाली घाट पर जाकर धरातलीय स्थितियों का जायजा लेगी। उसके बाद ही एनओसी पर निर्णय होगा। श्योपुर शहर को एनओसी मिलने की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि मुरैना को घडिय़ाल अभयारण्य से एनओसी मिल गई है और वहां प्रोजेक्ट भी स्वीकृत हो गया है।

67 करोड़ का प्रोजेक्ट, मेंटेनेंस सहित 107 करोड़ आएगी लागत
श्योपुर शहर में चंबल से पानी लाने के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजी गई है, उसमें प्रोजेक्ट की लागत 67 करोड़ आंकी गई है। इसके साथ ही 10 साल तक प्रोजेक्ट के मेेंटेनेंस की लागत जोड़कर शासन से कुल 107 करोड़ रुपए की डीपीआर भेजी गई है। जिसमें पाली घाट पर इंटकवेल बनाया जाकर पाइप लाइन के माध्यम से श्योपुर शहर में पानी लाया जाएगा। इसके साथ ही शहर में भी नवीन लाइनें बिछाई जाएगी।

घडिय़ाल विभाग को हमने एनओसी के लिए आवेदन दिया है, इसी को लेकर उनकी टीम मंगलवार को श्योपुर आने की संभावना है। हमारे इंजीनियर्स उनकी टीम के साथ जाकर निरीक्षण करेंगे।
पीके सिंह, सीएमओ, नपा श्योपुर

नगरपालिका श्योपुर का वाटर प्रोजेक्ट के लिए एनओसी का आवेदन लंबित है, उसी को लेकर मंगलवार को जाएंगे। निरीक्षण के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
एए अंसारी, डीएफओ, चंबल अभयारण्य मुरैना

Home / Sheopur / श्योपुर को चंबल से चाहिए प्रतिदिन 25 एमएलडी पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो