scriptसडक़ पर डाला बिल्डिंग मटेरियल, नपा ने ठोका 11520 का जुर्माना | sheopur | Patrika News

सडक़ पर डाला बिल्डिंग मटेरियल, नपा ने ठोका 11520 का जुर्माना

locationश्योपुरPublished: Oct 18, 2021 08:35:46 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

-श्योपुर नगरपालिका ने की कार्यवाही

श्योपुर,
श्योपुर शहर के शिवपुरी रोड पर निर्माणधीन तीन मंजिला इमारत के बिल्डिंग व बेस्ट मटेरियल के सडक़ पर डालने को लेकर नगरपाकिा ने संबंधित पर 11 हजार 520 रुपए का जुर्माना ठोका है।

श्योपुर सीएमओ नगरपालिका बीडी कतरोलिया ने विनोद गोयल पुत्र चिरोंजीलाल पंजाब नेशनल बैंक के पास श्योपुर द्वारा तीन मंजिला इमारत बनाई जा रही है, जिसका कचरा (बेस्ट मटेरियल) 20 दिवस से रोड पर जा रहा है। जिस पर 576 रूपये प्रति दिवस के मान से 20 दिवस के 11520 रूपये जुर्माने की कार्यवाही की गई है।

सीएमओ नगरपालिका कतरोलिया ने बताया कि विनोद गोयल निवासी पंजाब नेशनल बैंक के पास श्योपुर को पूर्व में भी कई बार मौखिक रूप से कचरा न डालने तथा डले हुए कचरे को उठाने को निर्देश दिये गये, लेकिन आज दिनांक तक न तो कचरा हटाया गया और ना नही कचरा डालना बंद किया गया। जबकि वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 चल रहा है। जिस पर उक्त व्यक्ति पर 576 रूपये प्रति दिवस के मान से 20 दिवस के 11520 रूपये का जुर्माना लगाते हुए निर्देशित किया है कि 24 घंटे में जुर्माने की राशि कार्यालय में जमा कर उक्त बेस्ट मटेरियल को हटाले। अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो