श्योपुर

उफनाई कूनो, फूटा तालाब, पहेला गांव डूबा

जिले की कराहल तहसील में हालात बदतर हो चुके हैं। यहां का एक गांव पानी में डूब गया है।

श्योपुरJul 27, 2021 / 12:58 pm

deepak deewan

Sheopur flood Sheopur rain news

श्योपुर. जिले में बारिश ने कहर बरपा दिया है। कई घंटों से लगातार तेज बारिश हो रही है जिससे जिलेभर में नदी नाले उफान पर हैं। कई जगहों पर सडक संपर्क टूट गया है जिससे दर्जनों गांवों में आवागमन बंद है। जन—जीवन अस्त—व्यस्त हो चुका है।
Sawan Somwar बिलपांक में परमार काल का विरुपाक्ष महादेव मंदिर, जानिए यहां के शिवलिंग की खासियत

जिले और आसपास के क्षेत्र में लगातार बरसात के कारण ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। बारिश के चलते कूनो नदी में भी पानी बहुत बढ़ गया है. हालात ये है कि इससे आवागमन तक रोक दिया गया है। इधर जिले की कराहल तहसील में हालात बदतर हो चुके हैं। यहां का एक गांव पानी में डूब गया है। लगातार बारिश से गांव का तालाब फूट जाने से ये स्थिति निर्मित हुई है।
MP में बारिश का कहर, कई जगहों पर बाढ़ के से हालात, अनेक लोग बहे

कराहल तहसील स्थित पहेला गांव में तालाब फूटा है। इससे गांव के साढ़े तीन सौ परिवार डूब की जद में आ गए। पहेला, सेसईपुरा, झिरन्या सहित कराहल की निचली बस्तियों में पानी भर गया है। तालाब फूटने से कई मवेशी पानी में बह चुके हैं। ग्रामीण घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं। रिछी नदी पुल के ऊपर से बहने के कारण अभी तक तहसीलदार पहेला गांव तक नहीं पहुंच सके हैं।

Home / Sheopur / उफनाई कूनो, फूटा तालाब, पहेला गांव डूबा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.