scriptघड़ियाल अभयारण्य से आई खुशखबरी, पांच वर्ष बाद घड़ियालों ने दिए बच्चे | Good news from Son Gharial Sanctuary | Patrika News
सीधी

घड़ियाल अभयारण्य से आई खुशखबरी, पांच वर्ष बाद घड़ियालों ने दिए बच्चे

शिशु घड़ियालों की अठखेलियों से गुलजार हुआ जोगदह घाट, अंडों से निकले एक सैकड़ा के करीब बच्चे…।

सीधीMay 21, 2022 / 12:08 pm

Manish Gite

sidhi1.jpg

,,

सीधी। सोन घडिय़ाल अभयारण्य से पांच वर्ष बाद खुशखबरी आई है। यहां एक माह पूर्व मादा घडिय़ालों द्वारा दिए गए अंडों से गुरुवार शाम एक सैकड़ा शिशु घडिय़ाल जन्मे हैं। शिशु घडिय़ालों की अठखेलियों से सोन घडिय़ाल का जोगदह घाट गुलजार हो गया है। इसी के साथ घडिय़ालों की वंशवृद्धि का कलंक मिट गया है। शुक्रवार सुबह सोन घडिय़ाल अभयारण्य के अधिकारियों ने जोगदह घाट पहुंचकर शिशु घडिय़ालों की स्थिति का जायजा लिया, सभी शिशु घडिय़ाल अपनी मां के पास चिपके हुए थे। मादा घडिय़ाल भी उन्हें प्यार-दुलार करती नजर आईं।

 

छह मादाओं ने दिए थे अंडे, अभी दो ने फोड़े

सोन घडिय़ाल अभयारण्य के अधिकारियों की मानें तो यहां आधा दर्जन मादा घडिय़ालों ने अंडे दिए थे। एक मादा घडिय़ाल करीब 40 से 50 अंडे देती है। छह घडिय़ाल ने 200 से 250 अंडे बीते 15 से 20 अप्रेल के बीच दिए थे। अंडे देने के बाद घडिय़ालों द्वारा इन्हे रेत में गड्ढा खोदकर सुरक्षित कर दिया गया था। माहभर का समय बीतने के बाद अब अंडे फोडऩा शुरू कर दिया है। गरुवार शाम दो मादाओं द्वारा अंंडे फोड़ दिए गए हैं, जिसमें एक सैकड़ा शिशु घडिय़ालों का जन्म हुआ है।

 

पांच वर्ष बाद आई खुशियां

सोन घडिय़ाल अभयारण्य में वयस्क नर घडिय़ाल नहीं होने से यहां घडिय़ालों की वंशवृद्धि बीते पांच वर्ष से थम गई थी। पत्रिका ने इस मुद्दे को उठाया तो गत वर्ष दिसंबर में चंबल राष्ट्रीय उद्यान के घडिय़ाल अभयारण्य से एक नर घडिय़ाल लाकर छोड़ा गया था, जिसके बाद घडिय़ालों में प्रजनन हुआ और अप्रेल माह में छह मादा घडिय़ालों ने अंडे दिए, अंडों से बच्चों के जन्म के बाद अब घडिय़ालों की वंशवृद्धि शुरू हो गई है। शिशु घडिय़ालों की गणना करीब एक माह बाद की जाएगी।

 

रखी जा रही सतत निगरानी

मादा घडिय़ाल के अंडे देने के बाद से ही उन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। गुरुवार शाम दो मादा घडिय़ालों द्वारा अंडे फोड़े गए, जिसमें 80-90 की संख्या में बच्चे निकले हैं, सभी बच्चे स्वस्थ हैं और मादा घडिय़ाल उनकी सुरक्षा देखभाल व पालन पोषण कर रही है़। हमारी टीम द्वारा शुक्रवार सुबह जोगदह घाट पहुंचकर जायजा लिया गया है।

-बृजेंद्र सिंह भदौरिया, परिक्षेत्र अधिकारी सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य सीधी

Home / Sidhi / घड़ियाल अभयारण्य से आई खुशखबरी, पांच वर्ष बाद घड़ियालों ने दिए बच्चे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो