scriptकोरोना के 329 एक्टिव मरीज, तेजी से गिरी रिकवरी दर | 46 corona positive found in sikar | Patrika News
सीकर

कोरोना के 329 एक्टिव मरीज, तेजी से गिरी रिकवरी दर

(46 corona positive found in sikar) राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर तेजी से गिरना शुरू हो गई है। जिले में शनिवार को भी 46 नए कोरोना मरीज मिलने के मुकाबले सात मरीज स्वस्थ हुए।

सीकरApr 10, 2021 / 10:36 pm

Sachin

कोरोना के 329 एक्टिव मरीज, तेजी से गिरी रिकवरी दर

कोरोना के 329 एक्टिव मरीज, तेजी से गिरी रिकवरी दर

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर तेजी से गिरना शुरू हो गई है। जिले में शनिवार को भी 46 नए कोरोना मरीज मिलने के मुकाबले सात मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद रिकवरी दर गिरकर 96.9 प्रतिशत पहुंच गई। वहीं, जिले में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा भी 9 हजार 885 पहुंच गया। जिनमें से 9 हजार 453 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 329 पहुंच गई है।

यहां मिले कोरोना मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीकर जिले में शनिवार को सबसे ज्यादा 16 मरीज सीकर शहर में मिले। इसके अलावा दांता ब्लॉक में नौ, खण्डेला ब्लॉक में सात, कूदन क्षेत्र में दो, लक्ष्मणगढ ब्लॉक में चार, नीमकाथाना व पिपराली ब्लॉक में तीन-तीन तथा श्रीमाधोपुर क्षेत्र में दो नए कोरोना मरीज मिले। इनमेंं 21 लोग कोरोना मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए। जबकि 14 लक्षणात्मक, सात रेण्डम सैम्पल में, दो यात्रा से पहले जांच करवाने और दो अन्य जिलों से आने पर कोरोना संक्रमित मिले।

1050 सैम्पल लिए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में शनिवार को 1050 नए सैंपल लिए गए। जिसके बाद 1955 सैंपल की जांच प्रक्रियाधीन है। इससे पहले जिले में 1 लाख 87 हजार 295 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 1 लाख 73 हजार 485 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।

18 हजार 834 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका
चिकित्सा विभाग के टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को जिले में 18 हजार 834 लोगों को कोरोना टीका लगवाया गया। इनमें फतेहपुर ब्लॉक में 2681 को टीका लगाया गया। जबकि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 1896, कूदन ब्लॉक में 1866, पिपराली ब्लॉक में 1396, दांता क्षेत्र में 838, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 1811, खण्डेला ब्लॉक में 1942, नीमकाथाना ब्लॉक में 5229 तथा सीकर शहर में 1175 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। इनमें 18 हजार 336 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 498 हैल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो