scriptएक तरफ 200 करोड़ की शादी के चर्चे, इधर एक किसान की बेटी की शादी इसलिए बन गई चर्चा का विषय | farmer daughter unique wedding plants save environment chala sikar | Patrika News
सीकर

एक तरफ 200 करोड़ की शादी के चर्चे, इधर एक किसान की बेटी की शादी इसलिए बन गई चर्चा का विषय

Unique Wedding of Farmer’s Daughter : एक तरफ देश में 200 करोड़ की शादी की चर्चाएं हो रही है तो दूसरी ओर एक किसान की बेटी की शादी शहर में चर्चा का विषय बन गई।

सीकरJun 29, 2019 / 07:13 pm

Naveen

Unique Wedding of Farmer's Daughter : एक तरफ देश में 200 करोड़ की शादी की चर्चाएं हो रही है तो दूसरी ओर एक किसान की बेटी की शादी शहर में चर्चा का विषय बन गई।

एक तरफ 200 करोड़ की शादी, इधर एक किसान की बेटी की शादी बन गई चर्चा का विषय, जानकर आप भी करेंगे तारीफ

चला/सीकर.
Unique wedding of Farmer’s Daughter : एक तरफ देश में 200 करोड़ की शादी ( Uttarakhand Auli Shahi Shadi 200 Crore Rupees Marriage ) की चर्चाएं हो रही है तो दूसरी ओर एक किसान की बेटी की शादी शहर में चर्चा का विषय बन गई। अक्सर देखने में आता है कि शादियों में दहेज में लोग कार, मोटरसाइकिल और ग्रामीण क्षेत्रों में तो ट्रेक्टर तक अपनी बेटी को देते हैं। लेकिन, राजस्थान के सीकर जिले के चला गांव में हुई एक किसान के बेटी की शादी न सिर्फ चर्चा का विषय बनी बल्कि आम लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश भी दे गई। इसे ईको फ्रेंडली विवाह ( Eco Friendly Wedding ) भी कहा जा रहा है।

Unique Wedding of Farmer's Daughter : एक तरफ देश में 200 करोड़ की शादी की चर्चाएं हो रही है तो दूसरी ओर एक किसान की बेटी की शादी शहर में चर्चा का विषय बन गई।

Unique Wedding in Sikar Chala Village : दरअसल, कस्बे के राजस्व ग्राम बागपतनगर की ढाणी शिश्यावाली में एक किसान ने अपनी बेटी की शादी के दौरान पति सहित सभी बारातियों को विदाई में तिलक लगाकर पौधे भेंटकर ( Plants To Give As Wedding Gifts ) पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया। यह ईको फ्रेंडली शादी पूरे शहर मे चर्चा का विषय बनी हुई है।

Unique Wedding of Farmer's Daughter : एक तरफ देश में 200 करोड़ की शादी की चर्चाएं हो रही है तो दूसरी ओर एक किसान की बेटी की शादी शहर में चर्चा का विषय बन गई।

बेटी के पिता हरफूल सिंह काजला ने बताया कि उसकी बेटी सरोज काजला की शादी में बारातियों को भेंट स्वरूप पौधा दिया गया।

Unique Wedding of Farmer's Daughter : एक तरफ देश में 200 करोड़ की शादी की चर्चाएं हो रही है तो दूसरी ओर एक किसान की बेटी की शादी शहर में चर्चा का विषय बन गई।

इसका उद्देेश्य है कि हर व्यक्ति घर में एक पौधा लगाए, जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। बेटी के पिता करीब 211 पेड़ वितरित कर एक अनूठी मिसाल कायम की। सुरेन्द्र राजस्थानी ने बताया कि श्रीमाधोपुर के कंचनपुर के पास स्थित जोरावर नगर से बारात आई थी तथा विवाह बंधन में बंधे दुल्हन सरोज व दुल्हा संजय कुमार को लडक़ी के माता-पिता ने आर्शीवाद स्वरूप एक-एक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।

Unique Wedding of Farmer's Daughter : एक तरफ देश में 200 करोड़ की शादी की चर्चाएं हो रही है तो दूसरी ओर एक किसान की बेटी की शादी शहर में चर्चा का विषय बन गई।

बेटी के पिता ने लडक़ी के ससुराल जोरावर नगर की श्री कृष्ण गौशाला में गौ माता के चारा के लिए 21 हजार 551 रुपए भेंट कर गौ सेवा का भी संदेश दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो