scriptपहले पिता, अब दादा की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, 6 साल की पोती ने दी मुखाग्नि | grandfather death after father death in family live daughter mother | Patrika News
सीकर

पहले पिता, अब दादा की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, 6 साल की पोती ने दी मुखाग्नि

Funeral of Grandfather By Granddaughter : जिसका कोई नहीं रखवाला उसका है ऊपरवाला, लेकिन जहां ऊपरवाला ही रूठ जाये तो ऐसे में उसका कौन है धणी-धोरी

सीकरSep 19, 2019 / 05:37 pm

Naveen

पहले पिता, अब दादा की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, 6 साल की पोती ने दी मुखाग्नि

पहले पिता, अब दादा की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, 6 साल की पोती ने दी मुखाग्नि

सीकर।
Funeral of Grandfather By Granddaughter : जिसका कोई नहीं रखवाला उसका है ऊपरवाला, लेकिन जहां ऊपरवाला ही रूठ जाये तो ऐसे में उसका कौन है धणी-धोरी। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के सीकर जिले के चला में ग्राम झीराणा की ढाणी बालासागर में देखने को मिला। जहां हर किसी के आंखों नम थी। ये सब एक नन्ही सी अबोध बालिका के सामने हो रहा था। जिसकी दुख भरी दास्तां को सुनकर हर कोई गमगीन हो रहा था। एक के बाद एक मौत ने पूरे परिवार को झकझौर कर रख दिया। जिसमें पहले दादी रूकमा देवी, उसके बाद पिता कैलाश और बाद में दादा सुगनाराम वर्मा की आकस्मिक मौत से जहां एक परिवार से उसके जिम्मेदारों को साया उठाकर भगवान ने खासा कहर ढाया। ग्राम झीराणा में दादी, पिता की मौत के बाद उसकी मां सुमित्रा देवी ही उसके 65 वर्षीय दादा सुगनाराम वर्मा की देखभाल कर रहे थे। बुधवार को दादा की भी अचानक मौत से परिवार से जिम्मेदारों का पूरी तरह से साया उठ गया। अब सिर्फ अबोध बालिका और उसकी मां परिवार में बचे है। 6 वर्षीय किंजल ने अपने दादा की अर्थी के साथ मोक्षघाट तक पहुंची तथा दादा को मुखाग्रि देकर बेटे का फ र्ज निभाकर अंतिम संस्कार का विधि पूर्वक निर्वहन किया।

Home / Sikar / पहले पिता, अब दादा की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, 6 साल की पोती ने दी मुखाग्नि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो