27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे अधिक शादीशुदा महिलाएं छोड़ रहीं घर, लड़कियों के घर से भागने के आंकड़े दोगुना से अधिक

युवक-युवतियों और महिलाओं के घर से भागने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सीकर जिले से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। बीते सालों की तुलना में युवतियों और महिलाओं के घर से भागने के आंकड़े दोगुना से भी अधिक हो गए हैं। सबसे अधिक शादीशुदा महिलाएं घर छोड़ रही हैं।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Kamal Mishra

Dec 27, 2025

girls missing case

फोटो-एआई जेनरेटेड

सीकर। जिले में साल 2020 और साल 2024 की तुलना करें तो चार सालों में लड़कियों व महिलाओं के घर से भागने के मामले में दोगुना से अधिक वृद्धि हुई है। हर साल इस ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है। इसको लेकर परिवार, माता-पिता ही नहीं बल्कि पुलिस भी परेशान है। मिसिंग पर्सन रिपोर्ट (एमपीआर) दर्ज होने पर हर थाना के पुलिस जाब्ते को डकैती, लूट, चोरी, नकबजनी, मारपीट, हत्या व अन्य विवादों को सुलझाने के बजाय इनमें जुटना पड़ रहा है।

नाबालिग के गुमशुदा होने पर मामला दर्ज किया जाता है। नाबालिग व युवतियों के गुमशुदा के ज्यादातार मामले आपसी रजामंदी या प्रेम-प्रसंग के आ रहे हैं। लेकिन इन घटनाओं का समाज पर बुरा असर पड़ रहा है, जो चिंता का विषय है।

घर से भागने वालों के चौंकाने वाले आंकड़े

सीकर पुलिस के आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में 106 नाबालिग लड़कियों के घर से भागने की रिपोर्ट दर्ज हुई। वहीं 394 युवतियों और महिलाओं के घर से भागने की रिपोर्ट दर्ज हुई। इसी साल 28 नाबालिग लड़कों और 123 पुरुषों की मिसिंग पर्सन रिपोर्ट दर्ज हुई। इसकी तुलना में चार साल बाद 2024 में 151 नाबालिग लड़कियों के घर से भागने की रिपोर्ट दर्ज हुई। वहीं 859 युवतियों और महिलाओं के घर से भागने की रिपोर्ट दर्ज हुई। इसी साल 223 पुरुषों की एमपीआर दर्ज हुई।

2025 में शादीशुदा महिलाएं ज्यादा हो रहीं गायब

सीकर जिले में हर महीने नाबालिग, बालिग लड़कियां व पुरुषों की 120 से अधिक एमपीआर दर्ज हो रही है। सीकर जिले के अधिकांश थाना क्षेत्रों में साल 2025 में शादीशुदा महिलाएं व बच्चों सहित महिलाएं गुमशुदा हो रही हैं। राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस को इन मामलों में अधिक भागदौड़ करनी पड़ रही है और अंत में लड़की की ओर से पुलिस अधिकारियों के समक्ष पेश होकर अपनी मर्जी से जाने की बात आने पर परिवार को मायूसी हाथ लगती है।

इनका कहना है

'जिले में युवतियों व युवकों के गुमशुदा होने की एमपीआर दर्ज हो रही है। पिछले सालों की तुलना में युवतियां, नाबालिग व छात्रों के गायब व गुमशुदा होने के मामले तेजी से बढ़े हैं। एसपी की ओर से सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गुमशुदा मामलों में तुरंत कार्रवाई करें। परिवार के सदस्य भी बच्चों के साथ समय बिताएं।' डॉ. तेजपालसिंह, एएसपी, सीकर