सीकरPublished: Mar 15, 2023 12:01:03 pm
Puran Shekhawat
ग्लोबल टोबैको हेल्थ सर्वे (गेट्स ) और नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएफएचएस ) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 1 करोड़ 21 लाख लोग और सीकर जिले में चार लाख 79 हजार 911 लोग सीधे तौर पर तम्बाकू और तम्बाकू के उत्पादों के सेवन से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं।
प्रदेश में तम्बाकू की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जागरुकता अभियान पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है लेकिन प्रदेश में तम्बाकू सेवन ओर उसके दुष्प्रभाव के आंकड़े भयावह है। यह खुलासा ग्लोबल टोबैको हेल्थ सर्वे (गेट्स ) और नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएफएचएस ) की रिपोर्ट में हुआ है। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 1 करोड़ 21 लाख लोग और सीकर जिले में चार लाख 79 हजार 911 लोग सीधे तौर पर तम्बाकू और तम्बाकू के उत्पादों के सेवन से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। जबकि पैसिव स्मोकिंग के कारण प्रभावित लोगों का आंकड़ा जोड़ा जाए तो यह करीब दोगुना से ज्यादा है। चिंताजनक बात है कि तम्बाकू के सेवन से तम्बाकू मुक्ति उपचार व परामर्श केन्द्रों पर आने वाले मरीजों की संख्या भी पिछले एक साल में करीब दो गुना हो गई है। वहीं तम्बाकू के कारण गले व फेफडों के कैंसर के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जिनमें ग्रामीण अंचल के लोगों की संख्या ज्यादा है।