scriptदो राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था हिस्ट्रीशटर राजू रेला, पुलिस थानों में दर्ज थे दर्जनों मुकदमे | murderd of history sheeter raju rella police criminal records | Patrika News
सीकर

दो राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था हिस्ट्रीशटर राजू रेला, पुलिस थानों में दर्ज थे दर्जनों मुकदमे

History Sheeter Raju Rella Murder : हिस्ट्रीशीटर राजू रेला हरियाणा व राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

सीकरJun 15, 2019 / 06:08 pm

Vinod Chauhan

History Sheeter Raju Rella Murder : हिस्ट्रीशीटर राजू रेला हरियाणा व राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

दो राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था हिस्ट्रीशटर राजू रेला, पुलिस थानों में दर्ज थे दर्जनों मुकदमे

सीकर।
history sheeter Raju Rella murder Update : हिस्ट्रीशीटर राजू रेला हरियाणा व राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। राजस्थान में सीकर के पाटन, नीमकाथाना, जयपुर ग्रामीण सहित कई थानों में मारपीट, लूट और नकबजनी के दर्जनों मामले दर्ज थे। वहीं हरियाणा पुलिस को भी कई आपराधिक मामलों में आरोपी हिस्ट्रीशीटर राजू रेला की तलाश थी। लेकिन, वह हर बार पुलिस को गच्चा देकर फरार हो जाता। वह पाटन इलाके के रेला गांव का रहने वाला था।

History Sheeter Raju Rella Murder : हिस्ट्रीशीटर राजू रेला हरियाणा व राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

जनवरी माह में हिस्ट्रीशीटर राजू रेला को कई जिलों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वह पिछले महीने ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। बता दें कि शनिवार की सुबह सीकर जिले के पाटन इलाके में हिस्ट्रीशीटर राजू रेला की हत्या कर दी गई। पुलिस को हिस्ट्रीशीटर का शव इलाके के हसामपुर मोड़ पर बीच सडक़ पर गाड़ी में आगे व पीछे की सीट के बीच फंसा हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में शव पर धारदार हथियार के निशान मिले है जिससे हत्या होने की बात सामने आई है। सूचना पर एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल पहुंचाया।

History Sheeter Raju Rella Murder : हिस्ट्रीशीटर राजू रेला हरियाणा व राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा
प्रारंभिक जांच के अनुसार हिस्ट्रीशीटर का शव बीच सडक़ पर गाड़ी में आगे व पीछे की सीट के बीच फंसा हुआ मिला है। शरीर पर कई जगह धारदार हथियार के चोट के निशान मिले है। आस-पास के ग्रामीणों के अनुसार देर रात 1-2 बजे तक सडक़ पर कोई गाड़ी खड़ी नहीं थी। घटना को रात तीन बजे बाद अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Home / Sikar / दो राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था हिस्ट्रीशटर राजू रेला, पुलिस थानों में दर्ज थे दर्जनों मुकदमे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो