scriptशर्मसार: सरकारी अस्पताल के टॉयलेट पोट में फंसा मिला नवजात बच्ची का शव, 10 दिन में दूसरी घटना | new born baby body found in toilet pot in hospital neemkathana sikar | Patrika News
सीकर

शर्मसार: सरकारी अस्पताल के टॉयलेट पोट में फंसा मिला नवजात बच्ची का शव, 10 दिन में दूसरी घटना

New Born Baby Body Found in Toilet Pot : नीमकाथाना में राजकीय कपिल अस्पताल के टॉयलेट के पोट में एक नवजात बच्ची का शव फंसा मिला है।

सीकरAug 01, 2019 / 03:15 pm

Naveen

New Born Baby Body Found in Toilet Pot : नीमकाथाना में राजकीय कपिल अस्पताल के टॉयलेट के पोट में एक नवजात बच्ची का शव फंसा मिला है।

शर्मसार: सरकारी अस्पताल के टॉयलेट पोट में फंसा मिला नवजात बच्ची का शव

सीकर।
new born baby Body Found in Toilet Pot : शेखावाटी में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चूरू में जिंदा नवजात को प्लास्टिक की थैली में बंद कर सडक़ पर फैंकने के बाद अब सीकर जिले के नीमकाथाना ( Born Baby Body Found in neem ka thana ) में इस तरह की घटना सामने आई है। यहां राजकीय कपिल अस्पताल के टॉयलेट के पोट में एक नवजात बच्ची का शव फंसा मिला है। जिससे अस्पताल प्रशासन में हडक़ंप मच गया।

नवजात बच्ची करीब 6-7 माह की है। जिसकी सूचना पर अस्पताल प्रशासन के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में सफाई के लिए सफाईकर्मी पहुंचा। इसी दौरान उसको टॉयलेट के पोट के अंदर कुछ फंसा हुआ दिखाई दिया।

देखा तो एक नवजात बच्ची का शव पड़ा था। उसने तुरंत ही इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी। देखते देखते मौक पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और नवजात के शव को शौचालय से बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। चिकित्सकों के मुताबिक नवजात छह से सात महीने का है।

यह भी पढ़ें

शर्मसार: नवजात बच्ची को प्लास्टिक की थैली में बंद कर सड़क पर फेंका, सांस लेने में आ रही दिक्कत

शेखावाटी में दस दिन में दूसरी घटना
शेखावाटी में नवजात बच्ची को फैंकने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 24 जून को चूरू के रतनगढ़ कस्बे में 7-8 माह की एक नवजात बच्ची प्लास्टिक की थैली में बंद सडक़ पर पड़ी मिली थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो