scriptकोरोना का संक्रमण फिर शून्य, 21 हजार वैक्सीन भी मिली | no corona positive found in sikar again | Patrika News
सीकर

कोरोना का संक्रमण फिर शून्य, 21 हजार वैक्सीन भी मिली

राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर शून्य रही। ऐसे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पांच पर ही ठिठकी रही।

सीकरJul 26, 2021 / 08:04 pm

Sachin

कोरोना का संक्रमण फिर शून्य, 21 हजार वैक्सीन भी मिली

कोरोना का संक्रमण फिर शून्य, 21 हजार वैक्सीन भी मिली

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर शून्य रही। ऐसे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पांच पर ही ठिठकी रही। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में कोरोना जांच के लिए 2378 नए सैम्पल भी लिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जुलाई महीने में 9वीं बार ऐसा हुआ है जब कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 30 हजार 223 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 509 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जबकि 1 लाख 7 हजार 690 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। जबकि अब तक के कोराना आंकड़ों की बात करें तो गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 87 हजार 158 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 970 पॉजीटिव पाए गए है। जिनमें 30 हजार 630 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 335 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कल के लिए मिली 21 हजार वैक्सीन
वैक्सीनेशन की रफ्तार मंगलवार को फिर बढ़ेगी। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सोमवार को विभाग को कोविशिल्ड वैक्सीन की 21 हजार डोज उपलब्ध कराई गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि सीकर शहर में पांच स्थानों पर 18+ व 45 + आयु वर्ग के नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी। नेहरू पार्क के पास स्थित जनाना अस्पताल, चांदपोल गेट के पास स्थित गुलाबी देवी स्कूल, ऋषिकुल मार्ग स्थित श्री मदनलाल बियाणी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्ष विद्या मंदिर में 18+ व 45 + आयु वर्ग के नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई जाएगी। आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह श्री कल्याण स्कूल में दो सेशन साइट पर 18+ आयु वर्ग के प्रतियोगी व अन्य परीक्षा देने वाले युवाओं के परीक्षा से संबंधित तथा विदेश जाने वाले नागरिकों को वीजा व पोसपोर्ट लेकर आने पर प्रथम डोज लगाई जाएगी। यहां पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाया जाएगा।


आज 702 को लगा टीका
इससे पहले टीके की कमी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान सोमवार को धीमा रहहा। चिकित्सा विभाग की ओर से जिलेभर में 2 टीकाकरण सेशन आयोजित कर 702 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि सोमवार को 702 लोगों को टीका लगाया गया। 18 से 44 वर्ग के 114 को पहली और 180 युवाओं को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 138 को पहली और 242 को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 60 से अधिक आयु के 28 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई गई। आरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया कि सोमवार को 252 को पहली और 450 को द्वितीय डोज लगाई गई। नीमकाथाना में 268 और सीकर शहर में 434 को टीका लगाया गया।

Home / Sikar / कोरोना का संक्रमण फिर शून्य, 21 हजार वैक्सीन भी मिली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो