scriptOld temple in khandela at sikar | राजस्थान में यहां मिला सातवीं शताब्दी का अद्र्धनारीश्वर का विशाल मंदिर | Patrika News

राजस्थान में यहां मिला सातवीं शताब्दी का अद्र्धनारीश्वर का विशाल मंदिर

locationसीकरPublished: Feb 01, 2023 07:24:11 pm

Submitted by:

Narendra Sharma

जिले के खंडेला कस्बे में स्थित चारोड़ाधाम के रसोड़ा तालाब में खुदाई में मिली मूर्तियां छठी शताब्दी की है। पुरातत्ववेत्ताओं व इतिहासकारों के अनुसार 1379 साल पहले विक्रम संवत 701 में खंडेला में अद्र्धनारीश्वर का मंदिर निर्मित हुआ था।

राजस्थान में यहां मिला सातवीं शताब्दी का अद्र्धनारीश्वर का विशाल मंदिर
राजस्थान में यहां मिला सातवीं शताब्दी का अद्र्धनारीश्वर का विशाल मंदिर
जिले के खंडेला कस्बे में स्थित चारोड़ाधाम के रसोड़ा तालाब में खुदाई में मिली मूर्तियां छठी शताब्दी की है। पुरातत्ववेत्ताओं व इतिहासकारों के अनुसार 1379 साल पहले विक्रम संवत 701 में खंडेला में अद्र्धनारीश्वर का मंदिर निर्मित हुआ था। प्रतिहार कालीन इस विशाल मंदिर में अलग- अलग मंदिरों के समूह बने थे। इनमें गणेश, शिव- पार्वती, स्कन्द व विष्णु भगवान की मूर्तियां प्रमुखता से प्र्रतिष्ठित की गई थी। विक्रम संवत 1199 यानी सन 1142 में पठानों ने आक्रमण कर उस मंदिर को ध्वस्त कर दिया था। जिसकी वजह से ही मंदिर की मूर्तियां खंडित हो गई थी। वही, मूर्तियां अब जोहड़ में मिली है। पुरातत्ववेत्ता गणेश बेरवाल ने बताया कि शिलालेख के अनुसार मंदिर को आदित्य नाग ने बनवाया था। मंदिर की बनावट ओसिया के मंदिर से मिलती- जुलती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.