scriptविधायक ने हेमा मालिनी की तरह सड़क चमकाने का वादा पूरा नहीं किया तो लोगों ने इस अनूठे तरीके से किया विरोध | protest for damaged road Mla Promised before election khatushyamji | Patrika News
सीकर

विधायक ने हेमा मालिनी की तरह सड़क चमकाने का वादा पूरा नहीं किया तो लोगों ने इस अनूठे तरीके से किया विरोध

चुनाव के समय वादा किया और जब नेताजी पूरा नहीं कर पाए तो ग्रामीणों ने भी विरोध का अनूठा तरीका निकाल लिया।

सीकरSep 20, 2019 / 01:16 pm

Naveen

विधायक ने हेमा मालिनी की तरह सड़क चमकाने वादा पूरा नहीं किया तो लोगों ने इस अनूठे तरीके से किया विरोध

विधायक ने हेमा मालिनी की तरह सड़क चमकाने वादा पूरा नहीं किया तो लोगों ने इस अनूठे तरीके से किया विरोध

खाटूश्यामजी.
चुनाव ( Election ) के समय वादा किया और जब नेताजी पूरा नहीं कर पाए तो ग्रामीणों ने भी विरोध का अनूठा तरीका निकाल लिया। विधानसभा चुनाव में दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह ने वादा किया था कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो बुच्यासी-पचार सडक़ को सबसे अच्छी बनवा देंगे। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी बनी लेकिन सडक़ निर्माण की स्वीकृति नहीं मिली। इससे नाराज ग्राम पंचायत लिखमा का बास के बुच्यासी गांव से पचार जाने वाले मार्ग पर लोगों ने हेमा मालिनी रोड ( Hema Malini Road ) का बोर्ड लगा दिया। इससे पहले रहे विधायकों ने भी इस मार्ग को लेकर लेकर भी घोषणा की लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आया।

यह भी पढ़ें

पहले पिता, अब दादा की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, 6 साल की पोती ने दी मुखाग्नि

 

विधायक ने हेमा मालिनी की तरह सड़क चमकाने वादा पूरा नहीं किया तो लोगों ने इस अनूठे तरीके से किया विरोध

हेमा मालिनी की तरह रोड़ चमका देने का था
इलाके की ग्राम पंचायत लिखमा का बास के गांव बुच्यासी से पचार जाने वाली करीब सात किमी की जर्जर सडक़ के डामर की बनवाने की मांग को जब तत्कालीन और वर्तमान दांतारामगढ विधायक ने पूरा नहीं किया तो लोगों ने सडक़ पर हेमा मालिनी रोड नाम का बोर्ड लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्षों पहले विधानसभा चुनाव से पहले जनप्रतिनिधि ने वादा किया था कि सडक़ को हेमा मालिनी की तरह बनवा देंगे।

यह भी पढ़ें

भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार से जुड़ा यह है विश्व का सबसे पुराना तीर्थ, गंगा के बाद यहां जरूरी है स्नान

विधायक ने हेमा मालिनी की तरह सड़क चमकाने वादा पूरा नहीं किया तो लोगों ने इस अनूठे तरीके से किया विरोध

लेकिन 15 साल से बाद भी सडक़ नहीं बनी। इसके बाद वर्तमान विधायक विरेन्द्र सिंह को अवगत कराया। उन्होंने भी वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सडक़ का निर्माण हो जाएगा। लेकिन, वह भी पूरा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि टूटी सडक़ पर जलभराव के चलते आवागमन में परेशानी होती है।

Home / Sikar / विधायक ने हेमा मालिनी की तरह सड़क चमकाने का वादा पूरा नहीं किया तो लोगों ने इस अनूठे तरीके से किया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो