scriptबेटा-बेटी का भेद मिटाने पर ही समाज का विकास- सैनी | removing the distinction between son and daughter | Patrika News
सीकर

बेटा-बेटी का भेद मिटाने पर ही समाज का विकास- सैनी

सेठ रामनारायण रूइया बालिका उमा.विद्यालय में समाजसेवी भगवानाराम सैनी गौड़ के शतायु होने पर गौड़ परिवार के सौजन्य से बेटी सम्मान समारोह किया गया।

सीकरDec 14, 2019 / 07:05 pm

Ajay Sharma

बेटा-बेटी का भेद मिटाने पर  ही समाज का विकास- सैनी

बेटा-बेटी का भेद मिटाने पर ही समाज का विकास- सैनी

रामगढ़ शेखावाटी.

सेठ रामनारायण रूइया बालिका उमा.विद्यालय में समाजसेवी भगवानाराम सैनी गौड़ के शतायु होने पर गौड़ परिवार के सौजन्य से बेटी सम्मान समारोह किया गया। समारोह के मुख्य वक्ता जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष बाबूलाल सैनी लक्ष्मणगढ़ ने कहा कि बेटा बेटी का भेद मिटाने पर ही सही अर्थो में समाज का विकास संभव है। एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष व निस्वार्थ भाव से जो कार्य करता है। समाज सदैव उसे याद रखता है। बजरंगलाल गौड़ ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि चूरू सभापति पायल सैनी थी। समारोह अध्यक्ष शिक्षाविद जयंती शर्मा व विशिष्ट अतिथि कल्पना गौड़, धनेश्वरी देवी, उमा पारीक, ममता सैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता आशाराम सैनी थे। समारोह में चूरू सभापति पायल सैनी सहित शेखावाटी क्षेत्र की विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 10 बेटियों व भगवानाराम सैनी का अभिनंदन किया गया। गौड़ परिवार की ओर से विद्यालय की 120 छात्राओं को स्वेटर तथा प्लास्टिक मुक्त रामगढ़ अभियान के तहत लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से 200 कपड़े के थैले वितरित किए गए। समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Home / Sikar / बेटा-बेटी का भेद मिटाने पर ही समाज का विकास- सैनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो