scriptएक व्यापारी से एक ही जगह एक ही समय पर दो बार लूट, जांच में जुटी पुलिस | robbed the merchant twice at the same place at the same time | Patrika News
सीकर

एक व्यापारी से एक ही जगह एक ही समय पर दो बार लूट, जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे में एक व्यापारी से एक ही जगह पर एक ही समय में दूसरी बार लूट का मामला सामने आया है।

सीकरOct 31, 2021 / 11:57 am

Sachin

loot.jpg

सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे में एक व्यापारी से एक ही जगह पर एक ही समय में दूसरी बार लूट का मामला सामने आया है। दोनों बार व्यापारी अपनी दुकान बढ़ाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने मारपीट करते हुए उसे शिकार बनाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये है मामला
पलसाना में सरकारी अस्पताल के पास पशु आहार की दुकान चलाने वाला लक्ष्मण राम यादव शनिवार रात करीब सवा सात बजे अपनी दुकान बंद कर गाड़ी से खंडेला रोड पर शिव नगर स्थित अपने घर जा रहा था। इस दौरान शिवनगर में कच्चे रास्ते में पहले से खड़ी एक कैम्पर गाड़ी में सवार चार-पांच लोगों ने उसकी गाड़ी को रुकवा लिया। बाद में आरोपियों ने लक्ष्मणराम के साथ मारपीट कर जेब से 25 हजार रुपए निकाल लिए। व्यापारी ने बाद में इसकी सूचना रानोली थाने पर दी। सूचना के बाद रानोली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीओ ग्रामीण राजेश आर्य भी मौके पर पहुंचे। लेकिन अभी तक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों का सुराग नहीं लग पाया है।

छह साल पहले इसी जगह हुआ शिकार
व्यापारी लक्ष्मण राम यादव के साथ लूट की यह दूसरी वारदात है। करीब 6 साल पहले ही व्यापारी के साथ बाइक से घर लौटते समय इसी जगह पर मारपीट कर लूट का प्रयास किया गया था, लेकिन उस समय व्यापारी के पास पैसे नहीं थे। उस दौरान आरोपियों ने देसी कट्टे की नोक पर लूट का प्रयास किया था।

 

ट्रासंफार्मर में लगी आग
रामगढ़ शेखावाटी. कस्बे के निकटवर्ती गोपलाणा जोहडा गांव में शनिवार दोपहर को अचानक एक ट्रासंफार्मर में आग लग गई। आग लगने से ट्रांसफार्मर जलने लगा। जिसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना पर नगरपालिका की फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को तकनीकी खराबी के कारण गोपलाणा जोहडा गांव में लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने गोपलाणा जोहड गांव की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया। ट्रांसफार्मर में आग की सूचना मिलने पर नगरपालिका फायर बिग्रेड के रामस्वरूप सैनी ने मौके पर पहुंचकर आग पर करीब दस मीनट में काबू पाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो