scriptदुल्हन को गोली मारने की धमकी देने के बाद पुलिस लॉकअप से भागा आशिक फिर गिरफ्तार, अपहरण के लिए सात गाडिय़ों में लाया था बदमाश | The bride's lover who ran away from the police lockup was arrested aga | Patrika News
सीकर

दुल्हन को गोली मारने की धमकी देने के बाद पुलिस लॉकअप से भागा आशिक फिर गिरफ्तार, अपहरण के लिए सात गाडिय़ों में लाया था बदमाश

राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में बंदूक की नोक पर दुल्हन को मंडप में मारने की धमकी देने के बाद पुलिस लॉकअप से भागे सिरफिरे आशिक को पुलिस ने शादी से 3 दिन पहले फिर गिरफ्तार कर लिया है।

सीकरNov 16, 2021 / 06:25 pm

Sachin

दुल्हन को दुल्हे सहित गोली मारने धमकी देने के बाद पुलिस लॉकअप से भागा आशिक फिर गिरफ्तार, अपहरण के लिए सात गाडिय़ों में लाया था बदमाश

दुल्हन को दुल्हे सहित गोली मारने धमकी देने के बाद पुलिस लॉकअप से भागा आशिक फिर गिरफ्तार, अपहरण के लिए सात गाडिय़ों में लाया था बदमाश

सीकर/श्रीमाधोपुर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में बंदूक की नोक पर दुल्हन को मंडप में मारने की धमकी देने के बाद पुलिस लॉकअप से भागे सिरफिरे आशिक को पुलिस ने शादी से 3 दिन पहले फिर गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि 12 नवंबर को सिपाही को धक्का देकर छत से कूदकर फरार हुआ आरोपी सोहनलाल बिजारणियां उर्फ सोनू को दिल्ली से दस्तयाब किया गया है। जो पालनपुर एयरपोर्ट के पास घूमता मिला। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

अपहरण के लिए 7-8 गाडिय़ों में लाया था बदमाश
थानाधिकारी खंगारोत ने बताया कि आरोपी ने श्रीमाधोपुर निवासी अनिल सोनी को उसकी बेटी पूजा को शादी के दिन दामाद सहित गोली मारने की धमकी देने से पहले पूजा के अपहरण की योजना भी बनाई थी। इसके लिए 27-28 बदमाशों को तैयार कर वह 23 अक्टूबर को सात गाडिय़ों में सवार कर पूजा के घर के लिए रवाना भी हो गया था। लेकिन, रास्ते में ही आपसी विवाद होने पर बदमाश वापस लौट गए थे। इसके बाद भी उसने कई बदमाशों से संपर्क किया। लेकिन, साथ नहीं मिलने पर तीन नवंबर को उसने देशी पिस्टल खरीदी और आठ नवंबर को वह पूजा के घर उसके परिजनों को धमकाने पहुंच गया था।

ये है मामला
श्रीमाधोपुर के वार्ड 31 निवासी अशोक सोनी पुत्र जगदीश सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसकी बेटी पूजा सोनी की 19 नवंबर को शादी है। आठ नवंबर को आरोपी सोहन बिजारणियां दोपहर करीब दो बजे उनके घर आया। जिसने पिस्तौल दिखाकर परिजनों के साथ मारपीट की और कहा कि वह उसकी बेटी की शादी नहीं होने देगा। शादी के दिन मंडप में ही बेटी व दामाद को गोली से मार देगा। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी पहले भी पूजा के साथ छेड़छाड़ व अनावश्यक परेशान करता था। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को श्रीमाधोपुर में अंडरपास के पास पिस्तौल व चार राउंड सहित गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, शाम को ही शौच के बहाने लॉकअप से बाहर निकालने पर वह संतरी को धक्का देकर थाने की छत से कूदकर फरार हो गया था। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

Home / Sikar / दुल्हन को गोली मारने की धमकी देने के बाद पुलिस लॉकअप से भागा आशिक फिर गिरफ्तार, अपहरण के लिए सात गाडिय़ों में लाया था बदमाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो